Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़उरईGarbage Crisis in Hanumantapura Health Risks Rise Amidst Negligence

उरई में कागजों पर स्वछता अभियान, गन्दगी से बजबजा रही नालियां

उरई के ग्राम पंचायत हनुमंतपुरा में गंदगी के ढेर लगे हैं, जिससे बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। सफाई कर्मी की अनुपस्थिति और नालियों में कचरा भरा होने से ग्रामीणों में नाराजगी है। स्वच्छता अभियान का...

Newswrap हिन्दुस्तान, उरईSun, 8 Dec 2024 09:05 AM
share Share

उरई। जिले के गांवों में गंदगी के ढेर लगे हैं, जिससे बीमारियां फैलने का खतरा पैदा हो गया है। रामपुरा विकास खंड की ग्राम पंचायत हनुमंतपुरा में जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते टारो तरफ गंदगी फैली पड़ी है। नालियों में कूड़ा कचरा भरा है जो संक्रामक रोगों को दावत दे रहा है, इससे ग्रमीणों में नाराजगी है। ग्राम पंचायत हनुमंतपुरा में स्वच्छता अभियान सच्चाई को लेकर मुंह चिढ़ाता दिख रहा है। स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता थीम पर गांव-गांव सफाई अभियान की शुरूआत की गई थी। बीडीओ की निगरानी में एडीओ पंचायत, सचिव और सफाई कर्मी तैनात किए गए थे। सबकी जिम्मेदारी तय की गई थी। बीती दो अक्तूबर को अभियान समाप्त हो गया। अभियान के तहत गांव में बेहतर सफाई करने पर पंचायती राज विभाग ने इसके लिए पुरुष्कृत भी किया लेकिन ग्राम पंचायत में गन्दगी से पटी नालियाँ व मुख्य रास्ता बना दलदल एवं गांव में गन्दगी फैलने से संक्रमण का खतरा बड़ रहा है।

सफाई कर्मी झांकने तक नहीं आया

रामपुरा के लोगों के अनुसार गांव में कई महीनों से सफाई कर्मी झांकने तक नहीं आया नाली चोक, सड़क पर फैला कीचड़ जिसमें लोग गिरकर चोटिल हो रहे है लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है यह कहना गलत नही है कि गांव की हालत देख स्वच्छता अभियान मुंह चिढ़ाता दिख रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें