कचरे से पटी उरई की स्टेशन रोड
उरई के मुख्य मार्ग पर गंदगी और कचरे से हालात बिगड़ चुके हैं। स्टेशन रोड पर कीचड़ और कचरे ने रास्ता जाम कर दिया है, जिससे स्थानीय लोगों में नाराजगी और संक्रामक बीमारियों का डर है। प्रधानमंत्री के...
उरई के मुख्य मार्ग पर ही गंदगी और कूड़े के देर जिले की सफाई व्यवस्था की पोल खोलते नजर आ रहे हैं। स्टेशन रोड पर तो सारी हदें ही पार कर दी यहां कीचड़ और कचरे ने पूरी गली के अंदर जाने का रास्ता जाम कर दिया। ऐसे में आसपास रहने वाले मोहल्ले के लोगों में सफाई को लेकर जहां नाराजगी है। वहीं उन्हें संक्रामक बीमारियों के फैलने का भी अंदेशा सता रहा है। एक और प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत का नारा लगाकर लोगों को साफ सफाई से रहने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर शहर की सफाई व्यवस्था संबंधित विभागों के अधिकारियों की उदासीनता को उजागर करता नजर आ रहा है। कुछ ऐसा ही हाल शहर के स्टेशन रोड स्थित सिटी सेंटर के बगल से जाने वाली मुख्य गली का है। तुलसी नगर, गोपालगंज जाने वाले ज्यादातर लोग इस गली का प्रयोग करते हैं। राजमार्ग पर कभी भी जाम लगता है तो बाइक सवार और ई रिक्शा वगैरा छोटे वाहन इन्हीं गलियों से गुजरते हैं। इस गली के प्रवेश द्वार से लेकर स्टेशन जाने वाली आधी सड़क तक सिर्फ कचरा और कीचड़ ही यहां की पहचान बताते हुए गंदगी के हालात को बयां कर रहा है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।