Farmers Show Lack of Interest in Prime Minister Crop Insurance Scheme Amid Natural Disaster Losses रबी की फसल के लिए महज 38178 किसानों ने कराए फसल बीमा, Orai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsOrai NewsFarmers Show Lack of Interest in Prime Minister Crop Insurance Scheme Amid Natural Disaster Losses

रबी की फसल के लिए महज 38178 किसानों ने कराए फसल बीमा

Orai News - प्राकृतिक आपदाओं से फसलों को होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना चलाई जा रही है, लेकिन किसानों में इस योजना के प्रति रुचि कम है। जिले में कुल 315845 किसानों में से केवल 38145...

Newswrap हिन्दुस्तान, उरईSun, 29 Dec 2024 11:46 PM
share Share
Follow Us on
रबी की फसल के लिए महज 38178 किसानों ने कराए फसल बीमा

प्राकृतिक आपदाओं से फसलों में होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए शासन द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री फसल बीमा को लेकर किसान ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखा रहे। अभी तक महज 178 किसानों ने ही फसल बीमा कराए हैं जबकि जनपद में किसानों की संख्या लाखों में है। फसलों में होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए शासन द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना चलाई जा रही है। इसमें किसानों की सहूलियत के लिए जिंसबार प्रीमियम की दरें निर्धारित की गई हैं। पहले बैंकों द्वारा फसल बीमा की धनराशि स्वताः ही केसीसी के खातों से काट ली जाती थी लेकिन बाद में किसानों की मांग पर इसको स्वैच्छिक रूप से लागू कर दिया गया है अब जो किसान बीमा करने के इच्छुक नहीं है वह बैंक में इस बारे में लिखित रूप से दे सकते हैं। इसके अलावा जो किसान केसीसी कार्डधारक नहीं है उनको जन सुविधा केंद्रों के माध्यम से बीमा करने की सुविधा प्रदान की गई है लेकिन ज्यादा किसान इसमें दिलचस्पी नहीं दिखा रहे। जनपद में कुल किसानों की संख्या 315845 है। इनमें से अभी तक 38145 किसानों ने ही फसलों की बीमा कराए हैं जबकि यह प्रक्रिया पिछले कई महीनो से चल रही है। बीमा करने वाले किसानों की संख्या पिछले साल की अपेक्षा काफी कम है। 31 दिसंबर के लिए एक दिन का समय शेष है ऐसे में बीमा करने वाले किसानों की संख्या बढ़ाने की भी उम्मीद नहीं दिखाई दे रही। फसल बीमा कंपनी के जिला प्रबंधक राजीव दांगी का कहना है कि किसानों के हित में चलाई जा रही फसल बीमा के लिए लगातार किसानों को जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अभी शासन द्वारा फसल बीमा की तिथि और बढ़ाई जा सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।