Farmers in Jalaun Protest Against Overpriced Fertilizer and Mandatory Micro Packet Sales किसानों ने खाद बिक्री में लगाए ओवर रेटिंग के आरोप , Orai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsOrai NewsFarmers in Jalaun Protest Against Overpriced Fertilizer and Mandatory Micro Packet Sales

किसानों ने खाद बिक्री में लगाए ओवर रेटिंग के आरोप

Orai News - जालौन में प्राइवेट खाद की दुकान पर किसानों ने सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य से अधिक दाम पर खाद बेचने और जबरन माइक्रो पैकेट देने का आरोप लगाया है। किसानों का कहना है कि आवश्यक खाद न मिलने पर वे प्राइवेट...

Newswrap हिन्दुस्तान, उरईSun, 29 Dec 2024 11:43 PM
share Share
Follow Us on
किसानों ने खाद बिक्री में लगाए ओवर रेटिंग के आरोप

जालौन में संचालित प्राइवेट खाद की दुकान पर सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य से अधिक दाम पर खाद बेचने और प्रति बोरी खाद के साथ किसानों को माइक्रो नाम का पैकेट जबरन थमाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस समय किसानों को फसल के लिए खाद की आवश्यकता पड़ रही है। सरकारी खाद की दुकानों को आवश्यकतानुसार खाद न मिलने पर किसानों को प्राइवेट खाद की दुकानों का सहारा लेना पड़ता है। रविवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। किसानों का आरोप है कि दुकानदार सरकार द्वारा निर्धारित खाद के दाम से अधिक दाम लेकर खाद बेच रहे हैं। साथ ही किसानों को जबरन एक माइक्रो नाम का पैकेट थमाया जा रहा है। पैकेट न लेने पर खाद नहीं दी जा रही है। किसान अरविंद कुमार, मुकेश कुमार, कलू, सोहन, राजेंद्र, गुड्डन आदि ने आरोप लगाया कि सरकार द्वारा खाद की बोरी का दाम 276 रुपये है। जबकि प्राइवेट खाद विक्रेता मौके का फायदा उठाकर 350 से 390 रुपये प्रति बोरी खाद बेच रहे हैं। किसानों ने डीएम से मांग करते हुए कहा कि प्राइवेट दुकानों पर ओवर रेट में बेची जा रही खाद की जांच कराई जाए और किसानों को निर्धारित दाम पर ही खाद दिलाई जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।