किसानों ने खाद बिक्री में लगाए ओवर रेटिंग के आरोप
Orai News - जालौन में प्राइवेट खाद की दुकान पर किसानों ने सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य से अधिक दाम पर खाद बेचने और जबरन माइक्रो पैकेट देने का आरोप लगाया है। किसानों का कहना है कि आवश्यक खाद न मिलने पर वे प्राइवेट...

जालौन में संचालित प्राइवेट खाद की दुकान पर सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य से अधिक दाम पर खाद बेचने और प्रति बोरी खाद के साथ किसानों को माइक्रो नाम का पैकेट जबरन थमाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस समय किसानों को फसल के लिए खाद की आवश्यकता पड़ रही है। सरकारी खाद की दुकानों को आवश्यकतानुसार खाद न मिलने पर किसानों को प्राइवेट खाद की दुकानों का सहारा लेना पड़ता है। रविवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। किसानों का आरोप है कि दुकानदार सरकार द्वारा निर्धारित खाद के दाम से अधिक दाम लेकर खाद बेच रहे हैं। साथ ही किसानों को जबरन एक माइक्रो नाम का पैकेट थमाया जा रहा है। पैकेट न लेने पर खाद नहीं दी जा रही है। किसान अरविंद कुमार, मुकेश कुमार, कलू, सोहन, राजेंद्र, गुड्डन आदि ने आरोप लगाया कि सरकार द्वारा खाद की बोरी का दाम 276 रुपये है। जबकि प्राइवेट खाद विक्रेता मौके का फायदा उठाकर 350 से 390 रुपये प्रति बोरी खाद बेच रहे हैं। किसानों ने डीएम से मांग करते हुए कहा कि प्राइवेट दुकानों पर ओवर रेट में बेची जा रही खाद की जांच कराई जाए और किसानों को निर्धारित दाम पर ही खाद दिलाई जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।