बुंदेलखंड के लिए बेहद कारगर है टपक सिंचाई पद्धति
Orai News - उरई में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत ड्रॉप मोर क्रॉप माइक्रोइरीगेशन योजना पर एक दिवसीय कषक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें किसानों को टपक सिंचाई पद्धति से कम पानी में बागवानी करने...

उरई। उद्यान विभाग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना पर ड्रॉप मोर क्रॉप माइक्रोइरीगेशन योजना के तहत कृषि विज्ञान केन्द्र में एक दिवसीय कषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान सौ किसानों को प्रशिक्षण देते हुए केंद्र अध्यक्ष डॉ. मुस्तफा कई जानकारियां दीं। कहा बुन्देलखण्ड कम वर्षा से प्रभावित क्षेत्र है, जिसमें कृषक टपक सिंचाई पद्धति द्वारा कम पानी में प्रक्षेत्र पर बागवानी की सिंचाई कर सकते हैं साथ ही फसल में खाद का प्रयोग उन्हीं पौधों में करें जिसमें आवश्यकता हो, जिससे खरपतवार बहुत कम मात्रा में ही उग पाता है। इससे किसानों को अधिक उत्पादन प्राप्त होता है जो कि उनके आय में वृद्धि करता है। डॉ विस्टर जोशी एवं डॉ मंजुल पाण्डेय ने बताया कि किसान अपने प्रक्षेत्र पर आम, अमरूद, अनार, आदि की बागवानी फसलें उत्पादित कर एवं ड्रिप स्थापित कराकर अधिक मुनाफा कमा सकते है। वैज्ञानिक डॉ राजकुमारी ने बताया कि आप कम मेहनत द्वारा शुद्ध सब्जियां एवं फल उगाकर प्रयोग कर सकते हैं। वैज्ञानिकों के द्वारा किसानों की समस्या का निदान किया गया। प्रगतिशील कृषक लक्ष्मीनारायण चतुर्वेदी द्वारा किसानों को बताया गया कि मेरे द्वारा ताईवानी अमरूद, चन्दन आदि का उत्पादन किया जा गया, जिससे उनको अधिक मात्रा में उत्पादन प्राप्त होने पर मुनाफा में बढ़ोत्तरी हो रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।