Farmer Assaulted Over Water Irrigation Dispute in Jalaun खेत में पानी भरने पर जमकर पीटा , Orai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsOrai NewsFarmer Assaulted Over Water Irrigation Dispute in Jalaun

खेत में पानी भरने पर जमकर पीटा

Orai News - जालौन में एक किसान ने अपने खेत में सिंचाई करते समय पानी पड़ोसी किसान के खेत में भरने से हुए नुकसान की शिकायत की। इस पर तीन लोगों ने मिलकर किसान के साथ मारपीट की। पीड़ित किसान की तहरीर पर पुलिस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, उरईThu, 27 March 2025 01:45 AM
share Share
Follow Us on
खेत में पानी भरने पर जमकर पीटा

जालौन। खेत में सिंचाई करते हुए पानी पड़ोसी किसान के खेत में भरने से किसान को नुकसान हो गया। इसी को लेकर तीन लोगों ने मिलकर किसान के साथ मारपीट कर दी। पीड़ित किसान की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम प्रतापपुरा निवासी अमरेंद्र श्रीवास्तव ने पुलिस को बताया कि वह अपने खेत में बोई गई फसल की सिंचाई कर रहे थे। सिंचाई करते हुए किसी तरह पानी पड़ोसी किसान संजीव व कुलदीप के खेत में चला गया। खेत में उनकी गेंहू की फसल कटी हुई पड़ी थी। पानी भरने से उनकी फसल का कुछ नुकसान हो गया। उनके नुकसान को देखकर उसने कहा कि पानी धोखे से उनके खेत में चला गया है। उनके जितने गेंहू का नुकसान हुआ है। वह उसकी भरपाई कर देंगे। लेकिर वह उत्तेजित हो गए और उसके साथ गाली, गलौज करने लगे। जब उसने गाली देने से मना किया तो संजीव व कुलदीप के साथ हर्ष ने मिलकर उसके साथ मारपीट करते हुए धमकी दे डाली। पीड़ित किसान की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।