Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़उरईElectricity supply of the entire city should not be disrupted during Chehalum procession

चेहल्लुम जुलूस में बंद न हो पूरे नगर की बिजली सप्लाई

चेहल्लुम के जुलूस में पूरे नगर की बिजली बंद न किए जाने की मांग नगर

चेहल्लुम जुलूस में बंद न हो पूरे नगर की बिजली सप्लाई
Newswrap हिन्दुस्तान, उरईMon, 5 Aug 2024 05:05 PM
हमें फॉलो करें

चेहल्लुम के जुलूस में पूरे नगर की बिजली बंद न किए जाने की मांग नगर के समाजसेवी ने बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों से की है। समाजसेवी अशफाक रायन ने बिजली विभाग के उच्चाधिकारियों से मांग करते हुए बताया कि चेहल्लुम के जुलूस के दिन केवल चिन्हित स्थानों की बिजली बंद की जाए ना कि पूरे शहर की। हमेशा की तरह इस दिन पूरे नगर की बिजली बंद कर दी जाती है जिससे उमस भरी गर्मी में छोटे-छोटे बच्चे महिलाएं पुरुष सभी को परेशानी का सामना करना पड़ता है। समाज सेवी द्वारा बताया गया की 25 अगस्त को रात्र में और 26 अगस्त को दिन में 12 बजे से चेल्लम का जुलूस निकाला जाना है जो नगर के मुख्य मार्ग से निकाला जाता है। समाज सेवी ने बिजली विभाग के अधिकारियों मांग करते हुए बताया कि जिस मार्ग से चेल्लम का जुलूस निकाला जाए इस मार्ग की बिजली आपूर्ति बंद कर दी जाए, पूरे नगर की बिजली बंद न की जाए।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें