Hindi NewsUttar-pradesh NewsOrai NewsElectricity Camp in Dharmapura Jageer Recovery of Over 3 5 Lakh in Outstanding Bills
धर्मपुरा जागीर में लगाया गया बिजली विभाग का कैम्प बकायेदारों से वसूला तीन लाख का बिजली बिल
Orai News - रामपुरा विकास खंड के धरमपुरा जागीर में बिजली विभाग ने एक विद्युत कैम्प लगाया। इस कैम्प में बकायादारों से 3 लाख 50 हजार बकाया बिलों की वसूली की गई। जेई सुमित सनोरिया ने बताया कि उपभोक्ता ब्याज माफी...
Newswrap हिन्दुस्तान, उरईSat, 28 Dec 2024 10:47 PM
रामपुरा विकास खंड के धरमपुरा जागीर में बिजली विभाग के जेई सुमित सनोरिया की उपस्थिति में विद्युत कैम्प लगाया गया। शनिवार को बिजली विभाग ने ग्राम पंचायत धरमपुरा जागीर में विद्युत कैम्प लगाया गया। जिसमें विद्युत बकायादारों से बकाया बिलों की वसूली की गई। जेई सुमित सनोरिया ने बताया कि वर्तमान में बिजली विभाग द्वारा बिजली के बिलों में ब्याज माफी की स्कीम चल रही हैं। जिसमे उपभोक्ता अपने बिलों में संसोधन कर जमा कर स्कीम का लाभ ले सकते हैं। शनिवार को 33 केवी रामपुरा के अंतर्गत 3 लाख 50 हजार बकाया बिलों की बसूली की गई तथा 34 ओटीएस की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।