ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश उरईभारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में बनाए गए ई श्रम कार्ड

भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में बनाए गए ई श्रम कार्ड

पड़री। संवाददाता कोंच क्षेत्र ग्रामीण क्षेत्रों में सोमवार को भारत सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों...

भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में बनाए गए ई श्रम कार्ड
हिन्दुस्तान टीम,उरईMon, 29 Nov 2021 04:45 PM
ऐप पर पढ़ें

पड़री। संवाददाता

कोंच क्षेत्र ग्रामीण क्षेत्रों में सोमवार को भारत सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में असंगठित रूप से काम कर रहे मजदूरों को पंजीकृत करने के उद्देश्य उद्देश्य ई श्रम कार्ड बनाए गए जिससे मजदूरों का डाटा सरकार के पास उपलब्ध हो सके।

ग्रामीण इलाकों के लोग को सरकार की सुविधाओं का लाभ मिल सके जिसके तहत ग्रामीण क्षेत्रों में लोग सीएससी केंद्र पर जाकर अपना पंजीकरण करवा रहे हैं। कुछ जगह बाहर के लोग गांव में आकर लोगों से 100 से 50 तक कीमत वसूल कर उनके ई श्रम कार्ड बना रहे हैं जिसमें उन लोगों से यह भी नहीं पूछा जाता कि आप क्या कार्य करते हैं जिसकी उदाहरण ग्राम पड़री में देखने को मिली जहां गांव में कोंच से लईक ,महतरम, लैपटॉप व बायोमेट्रिक डिवाइस लेकर ग्रामीणों के श्रम कार्ड बना रहे हैं जिसका विरोध ग्रामीणों द्वारा करने पर वह लोग अपना आने जाने का भाड़ा उसी में जोड़ कर बताते हैं और मनमाने रुपए लोगों से ले रहे हैं जबकि गांव में संचालित केंद्र द्वारा लोगों के निशुल्क ई श्रम कार्ड बनाए जा रहे है पर सीधे-साधे ग्रामीणों को गुमराह करके चतुर कस्मि के लोग अपनी जेब भरने के चक्कर में उनसे पैसे एट रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें