Driver s Quick Action Prevents Major Accident with High-Voltage Line उरई में कंटेनर बैक होते समय एचटी लाइन से टकराया, ड्राइवर को लगा झटका, Orai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsOrai NewsDriver s Quick Action Prevents Major Accident with High-Voltage Line

उरई में कंटेनर बैक होते समय एचटी लाइन से टकराया, ड्राइवर को लगा झटका

Orai News - रविवार रात कोल्ड स्टोर से लौटते समय एक कंटेनर हाईटेंशन लाइन से टकरा गया। ड्राइवर योगेंद्र सिंह ने समय रहते कंटेनर को अलग कर लिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। हालांकि, टकराने से आग लग गई और मौके पर हड़कंप...

Newswrap हिन्दुस्तान, उरईMon, 30 Dec 2024 09:39 AM
share Share
Follow Us on
उरई में कंटेनर बैक होते समय एचटी लाइन से टकराया, ड्राइवर को लगा झटका

पड़री। संवाददाता उरई कोंच रोड के पड़री गांव के बाहर रविवार रात कोल्ड स्टोर से वापस जा रहा कंटेनर बैक होते समय ऊपर से गुजरी हाईटेंशन लाइन से जा टकराया जिससे ड्राइवर को झटका लगा और फिर कंटेनर हाईटेंशन लाइन के पोल से जा टकराया। पर किसी तरह ड्राइवर ने कंटेनर समय रहते अलग कर दिया जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। उधर एचटी लाइन टकराने से निकले आग के शोलो से मौके पर हड़कंप मच गया। ड्राइवर को सही सलामत देख लोगों ने राहत की सांस ली।

रविवार रात को उरई कोंच रोड के पड़री गांव के बाहर रविवार कोल्ड स्टोर पर माल लेकर एक कंटेनर आया हुआ था जो कुछ ही देर बाद वापस जाने के लिए कोल्ड स्टोर के नज़दीक बैक हो रहा था तभी कंटेनर वहां से गुजरी लाइन हाईटेंशन लाइन से जा टकराया गया जिससे टैंकर में करंट आया और टैंकर ड्राइवर योगेंद्र सिंह ने ब्रेक पैर पर रखा तो उसके झटका लगा तो एक्सीलरेटर दब गया जिससे टैंकर 33 केबी लाईन से जा टकराया। जिसके बाद वहां आग के शोले गिरने लगे तो हड़कंप मच गया पर ड्राइवर ने सूझ बूझ से कंटेनर को अलग कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।