समय से पूरा हो पेयजल परियोजनाओं का निर्माण
Orai News - डीएम राजेश कुमार पाण्डेय ने जालौन नगर पालिका परिषद की पेयजल योजना का निरीक्षण किया। इस परियोजना में 4560.61 लाख की लागत से जल जीवन मिशन के तहत जल आपूर्ति का कार्य किया जा रहा है। इससे 65,000 लोगों को...

एक करोड़ से अधिक लागत की परियोजनाओं का कमिश्नर के साथ डीएम राजेश कुमार पाण्डेय ने जालौन नगर पालिका परिषद पेयजल योजना के अंतर्गत जालौन वाटर सप्लाई व ग्राम पंचायत अकोढ़ी दुबे में जल जीवन मिशन, हर घर जल टंकी व कलेक्ट्रेट में बन रही निर्माणाधीन रिकार्ड रूम का निरीक्षण किया। उन्होंने वाटर सप्लाई के बारे में जानकारी की जिस पर सम्बन्धित अधिकारी ने बताया कि 4560.61 लाख की लागत से जालौन वाटर सप्लाई का कार्य किया जा रहा है जिसमे 09 नये ट्यूबबेल, 02 रिबोर ट्यूबबेल, 03 अवर जलाशय कार्य किया जाएगा। मण्डलायुक्त ने कहा कि आम लोगों को शुद्ध पेयजल की उपलब्धता करने के लिए इस परियोजना का निर्माण कार्य किया जा रहा है। इससे 65 हजार की आबादी को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराए जाने की योजना है। उन्होंने कहा कि निर्माणाधीन बिल्डिंग में पब्लिक रिसेप्शन एरिया भी बनाया जाए। उन्होंने कहा कि यह परियोजना अभी समय से चल रही है, इसका जो लक्षित समय है जिसके अंतर्गत इस परियोजना का निर्माण कार्य पूरा होगा, समय जुलाई 2025 है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।