Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़उरईDispute Over Tying Cattle on Roadside in Jaiprakash Nagar Leads to Arrest with Firearm

जानवर बांधने को लेकर हुई मारपीट

कोंच के जयप्रकाश नगर में सड़क किनारे गोवंशी बांधने को लेकर विवाद हुआ। हाकिम यादव और शेरसिंह के परिवारों में लाठी-डंडों से मारपीट हुई। हाकिम ने तमंचा निकालकर दूसरे पक्ष को डराने की कोशिश की, जिससे भगदड़...

जानवर बांधने को लेकर हुई मारपीट
Newswrap हिन्दुस्तान, उरईMon, 19 Aug 2024 05:26 PM
हमें फॉलो करें

कोंच के जयप्रकाश नगर में अधिकतर पशु पालक अपने गोवंशियों को सड़क मुख्य मार्ग किनारे बांधा करते हैं जिससे मार्ग का आवागमन बाधित होने के साथ साथ मार्ग पर गंदगी भी पसरी रहती है। रविवार शाम एक गोवंशी सड़क पर बांधने को लेकर विवाद हो गया। मुहल्ले के ही निवासी हाकिम यादव अपनी गोवंशी खूंटे से बांध रहा था तभी शेरसिंह और उसके स्वजन ने इसका विरोध किया तो वह लड़ने पर आमादा हो गया। दोनों ही परिवार के लोग लाठी डंडा निकलकर सामने आ गए और एक दूसरे को मारने लगे। तभी आरोपित हाकिम ने तमंचा निकाल लिया और दूसरे पक्ष को डराने की कोशिश की जिससे वहां भगदड़ मच गई। पुलिस ने आरोपित को तमंचा सहित गिरफ्तार किया।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें