जानवर बांधने को लेकर हुई मारपीट
कोंच के जयप्रकाश नगर में सड़क किनारे गोवंशी बांधने को लेकर विवाद हुआ। हाकिम यादव और शेरसिंह के परिवारों में लाठी-डंडों से मारपीट हुई। हाकिम ने तमंचा निकालकर दूसरे पक्ष को डराने की कोशिश की, जिससे भगदड़...
कोंच के जयप्रकाश नगर में अधिकतर पशु पालक अपने गोवंशियों को सड़क मुख्य मार्ग किनारे बांधा करते हैं जिससे मार्ग का आवागमन बाधित होने के साथ साथ मार्ग पर गंदगी भी पसरी रहती है। रविवार शाम एक गोवंशी सड़क पर बांधने को लेकर विवाद हो गया। मुहल्ले के ही निवासी हाकिम यादव अपनी गोवंशी खूंटे से बांध रहा था तभी शेरसिंह और उसके स्वजन ने इसका विरोध किया तो वह लड़ने पर आमादा हो गया। दोनों ही परिवार के लोग लाठी डंडा निकलकर सामने आ गए और एक दूसरे को मारने लगे। तभी आरोपित हाकिम ने तमंचा निकाल लिया और दूसरे पक्ष को डराने की कोशिश की जिससे वहां भगदड़ मच गई। पुलिस ने आरोपित को तमंचा सहित गिरफ्तार किया।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।