Cold Wave Causes Surge in Respiratory Illnesses and Hospitalizations सर्दी में अस्थमा और स्वांस के मरीजों की तेजी से बढ़ रही संख्या, Orai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsOrai NewsCold Wave Causes Surge in Respiratory Illnesses and Hospitalizations

सर्दी में अस्थमा और स्वांस के मरीजों की तेजी से बढ़ रही संख्या

Orai News - शीतलहर के चलते सर्दी बढ़ने से अस्पतालों में मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। सर्दी, जुकाम, बुखार, और अस्थमा के रोगियों की भीड़ उमड़ रही है। जिला अस्पताल में मंगलवार को 680 मरीजों ने पर्चा काउंटर...

Newswrap हिन्दुस्तान, उरईTue, 24 Dec 2024 10:51 PM
share Share
Follow Us on
सर्दी में अस्थमा और स्वांस के मरीजों की तेजी से बढ़ रही संख्या

शीतलहर के साथ एकाएक बढ़ गई सर्दी में अब बड़ी संख्या में लोग बीमार हो रहे हैं। सरकारी से लेकर निजी अस्पतालों में इलाज के लिए मरीजों की भारी भीड़ उमड़ रही है। सर्दी जुकाम, बुखार के साथ सांस और अस्थमा के रोगियों की संख्या में भी तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। पहाड़ों पर बर्फबारी के बाद चल रही शीत लहर ने लोगों की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ा दी है। सर्द हवाओं के साथ कड़ाके की सर्दी बढ़ने से सांस फूलने की समस्या और अस्थमा के मरीजों की संख्या अस्पतालों में रोजाना बढ़ रही है। अस्पतालों की ओपीडी में एलर्जी के भी अच्छे खासे संख्या में मरीज इलाज को आ रहे हैं। लुढ़कते पारे के बीच सरकारी से लेकर निजी अस्पतालों में मरीजों की भीड़ एक बार फिर बढ़ने लगी है। ऐसे में सांस के रोगियों और अस्थमा के मरीजों की संख्या में रोजाना बढ़ोतरी हो रही है। जिला अस्पताल से लेकर ग्रामीण इलाकों के अस्पतालों के साथ सीएचसी, पीएचसी में भी सर्दी जुकाम बुखार के साथ सांस की समस्या के मरीज मिले रहे हैं। सर्दी में शरीर में एलर्जी वाले मरीज भी अच्छे खासी संख्या में दिखाई दे रहे हैं। मंगलवार को जिला अस्पताल के ओपीडी में 680 मरीजों ने पर्चा काउंटर पर अपना रजिस्ट्रेशन कराया। ओपीडी में बैठे चिकित्सकों ने मरीजों की अस्पताल की पैथोलॉजी में जांच कराने के बाद दवा देकर उनका उपचार दिया। इनमें सबसे ज्यादा अस्थमा, श्वास के साथ सर्दी लगने से बीमार होने वाले मरीजों की संख्यारही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।