रेलवे ओवरब्रिज के बंद होने से 50 गांव के बाशिंदों को उरई जाने के लिए लगाना होगा कई किमी का चक्कर
संक्षेप: Orai News - कदौरा में जोल्हूपुर मोड़ के पास अधूरे रेलवे ओवरब्रिज के बंद होने से 50 गांव के लोगों को 18 से 31 अक्टूबर तक भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। निर्माण कार्य में देरी और घटिया सामग्री के कारण पुल ध्वस्त...

कदौरा। जोल्हूपुर मोड़ के पास अधूरे रेलवे ओवरब्रिज के बंद होने से 50 गांव के बाशिंदों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। क्योंकि मरम्मत कार्य के चलते 18 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक के लिए यहां का आवागमन बंद किया जा रहा है। वहीं 20 वर्षो से बनने वाले ओवरब्रिज का काम कब खत्म होगा इसका जवाब किसी भी जिम्मेदार के पास नहीं है। जिसका खामियाजा स्थानीय लोगों को भुगतना पड़ रहा है। 20 वर्ष पूर्व बसपा शासन काल में मुख्यमंत्री मायावती ने जोल्हूपुर रेलवे क्रासिंग के पास ओवरब्रिज बनाने की मंजूरी दी थी तब से कछुवा गति से चल रहे निर्माण कार्य अभी तक अधूरा है।
जब की बसपा, सपा का शासन काल खत्म हुए सात वर्ष पूर्व हो चुके हैं। अब भाजपा का शासन काल चल रहा है लेकिन कार्यदाई संस्था ने अधूरा कार्य छोड़ दिया था। जिस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ओवरब्रिज बनाने के लिए 23 मार्च 2018 को 33 करोड़ चार लाख रुपये की धनराशि स्वीकृति कर तीन वर्ष में कार्य पूरा करने का निर्देश दिया। कार्यदाई संस्था ने निर्माण कार्य शुरू तो किया लेकिन घटिया सामग्री इस्तेमाल होने जगह जगह पुल ध्वस्त होने लगा है और आए दिन हादसे होने से कई युवक जान गवा चुके हैं। जिस पर सेतु निगम के परियोजना निदेशक मृगेंद्र सिंह चौहान ने 18 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक उक्त ब्रिज को बंद कराने के लिए जिला प्रशासन से मांग रखी थी जिसे जिला प्रशासन ने भी हरी झंडी दे दी है। ओवरब्रिज के बंद होने से मुख्यालय जाने वाले आधा सैकड़ा गांव के बाशिंदों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। साथ उरई मुख्यालय आने के लिए कई किमी का चक्कर लगाना पड़ेगा। ---------- मुख्यालय जाने के लिए होना पड़ेगा परेशान कदौरा। हमीरपुर से उरई को जोड़ने वाला जोलहुपुर मोड़ का ओवर ब्रिज 16 दिन के लिए बंद होने से कुरारा, डामर, झलोखर, खुटमूली, बबीना, गरेहि, बरखेरा, उदनपुर, बागी, रोगी आदि आधा सैकड़ा गांव के बाशिंदे अब कई किलोमीटर का चक्कर लगा कर मुख्यालय जाने पर मजबूर होंगे। इतना ही नहीं बल्कि तहसील कालपी जाने के लिए भी उन्हें 20 किलोमीटर का चककर लगाना पड़ेगा। ----------- प्रशासन को होगा राजस्व का नुकसान कदौरा। जोल्हूपुर रेलवे कृसिंग पर बन रहे ओवरब्रिज के बंद होने से जहाँ लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा वही शासन को भी लाखो रूपये का राजस्व का नुकसान झेलना पड़ सकता है। क्योंकि उक्त ओवरब्रिज से प्रतिदिन हजारों ट्रक मौरंग निकलती है। कदौरा के आसपास निकली यमुना नदी में दर्जनों बालू की खदान संचालित है लेकिन अवगमन ठप्प होने से खदान पर भी असर दिखाई देगा।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




