शिक्षा से हर मतभेद मिटाकर भाईचारा व सौहार्द किया जा सकता कायम
उरई, संवाददाता। शिक्षा से हर मतभेद को मिटाकर भाईचारा एवं सौहार्द कायम रखने

उरई, संवाददाता।
शिक्षा से हर मतभेद को मिटाकर भाईचारा एवं सौहार्द कायम रखने में धर्म जाति मजहब से ऊपर उठकर सभी एक दूसरे का सम्मान करें तो समाज में आपस सौहार्द की मिशाल कायम की जा सकती है। यह संदेश सुनीता सुमन शिक्षा एवं सेवा संस्थान के बच्चों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से देकर समाज के सभी वर्ग को जागरूक किया।
शहर के गांधी महाविद्यालय में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर में इप्टा के राज पप्पन के निर्देशन में सुनीता सुमन शिक्षा एवं सेवा संस्थान के बच्चों ने नुक्कड़ नाटक का प्रस्तुतीकरण किया। हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई की वेशभूषा में नाटय प्रस्तुत करते हुए रक्षा, अंश, सोनम, देवांश, योगेश, नितिन, अक्षय, मुकेश, ओमकांत व करिश्मा आदि बच्चों ने संदेश देते हुए जागरूक किया कि अगर हम शिक्षित हैं, तो हर मतभेद को मिटाया जा सकता है। क्योंकि शिक्षा हमें हर धर्म का सम्मान और मिल जुलकर साथ रहना सिखाती है। नाट्य के माध्यम से बताया कि छोटा सा स्कूल जाने वाला बच्चा यही छोटी सी परंतु बहुत जरूरी बात समाज को समझा पाता है। सुनीता सुमन शिक्षा एवं सेवा संस्थान की फाउंडर शिवांगी दीक्षित की टीम में अपर्णा पटेल, दीक्षा, सेजल, अभिनव, निखिल, ऋषभ, प्रवीण, हिमांशु, मनीष व श्याम के निर्देशन में संस्थान के बच्चों ने नुक्कड़ नाट्क में भाईचारा व सौहार्द कायम रखने का इतना सजीव प्रस्तुतीकरण किया उपस्थित लोग कुछ देर के लिए मंत्रमुग्ध होकर भाव विभोर हो गए।
इस मौके पर गांधी महाविद्यालय के एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी धर्मेंद्र कुमार, डॉ.गोविंद सुमन, डॉ.कुमारेंद्र सेंगर, शिवांगी दीक्षित, डॉ.रिचा सिंह राठौर आदि रहे।
