तंत्र-मंत्र में फंसा महिलाओं से गहने उतरवाए
Orai News - कोंच कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भेड़ में एक तांत्रिक ने महिलाओं से तंत्र-मंत्र के जरिए सोने के टॉप्स और बाले चुराए। जब महिलाएं खेत में काम कर रही थीं, दो युवक आए, जिन्होंने रास्ता पूछने के बहाने उन्हें...

कोंच कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत आने वाले ग्राम भेड़ में तंत्र-मंत्र विद्या को हथियार बना दो तांत्रिक ने खेतों पर काम करने वाली महिलाओं से रास्ता पूछा और फिर उन्हें अपनी तंत्र-मंत्र विद्या से कानों के बाले और टाक्स लेकर रफूचक्कर हो गए। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है। भेंड़ की महादेवी बहू शांति के साथ मनीराम के खेत पर बुधवार को प्याज की निराई कर रही थीं। दोपहर बाद बाइक सवार दो युवक पहुंचे और महिलाओं से बात कर रास्ता पूछा, इसी बीच एक आरोपित ने उन महिलाओं को तंत्र-मंत्र में उलझा कान के सोने के टॉप्स और बाले उतार लिए और भाग गए। कुछ देर बाद किसान जब वहां पहुँचा तो तब महिलाओं ने उन्हें अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी। सीओ देवेंद्र पचौरी का कहना है कि आरोपितों ने महिलाओं को बहला फुसला कर उन्हें टॉप्स और बाला उन्ही से ले लिये घटना की जांच की जा रही जांच उपरांत मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।