Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़On PM Modi birthday BJP Mayor Vinod Agarwal got himself photographer lying on blood donation table and left video viral

पीएम मोदी के जन्मदिन पर रक्तदान की टेबल पर लेटकर फोटो कराई और निकल लिए मेयर, वीडियो वायरल

  • मुरादाबाद के महापौर विनोद अग्रवाल को एक फर्जी रक्तदान का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में मेयर पीएम मोदी के जन्मदिन पर रक्तदान के लिए पहुंचे थे। मेयर ने यहां टेबल पर लेटकर फोटो करवाई और फिर निकल गए।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, मुरादाबाद, मुख्य संवाददाताFri, 20 Sep 2024 02:44 PM
share Share

मुरादाबाद के महापौर विनोद अग्रवाल को एक फर्जी रक्तदान का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में मेयर पीएम मोदी के जन्मदिन पर रक्तदान के लिए पहुंचे थे। मेयर ने यहां टेबल पर लेटकर फोटो करवाई और फिर निकल गए। वीडियो वायरल होने के बाद मेयर ने सफाई दी। उन्होंने कहा, मैं हार्ट पेशेंट हूं डायबिटिक हूं। इसलिए डाक्टरों ने ब्लड लेने से मना कर दिया। मेरा मन था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर रक्तदान करूं पर ऐसा नहीं हो सका।

सत्रह सितंबर को भाजयुमो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर एक रक्तदान शिविर लगाया। इसमें मुरादाबाद महापौर विनोद अग्रवाल पहुंचे और रक्तदान के लिए बेड पर लेटते हैं, फोटो करवाते हैं और फिर बिना ब्लड डोनेट किए ही उठ खड़े होते हैं। आसपास खड़े अन्य भाजपाई भी हंसने लगते हैं। रक्तदान में निडिल भी लगी नहीं दिखती है। हाथों में ब्लड डोनेशनल के लिए दी जाने वाली बॉल भी पुश करते दिखते हैं। इस वीडियो को किसी ने फेसबुक इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

Watch: Moradabad BJP Leader Video: PM Modi Birthday पर मेयर विनोद अग्रवाल की रक्तदान की Acting, Viral Video

मेयर ने इस पर सफाई दी है कि वह तो रक्तदान करना चाहते थे पर जब वह रक्तदान के लिए तैयार हुए तो ऐन वक्त पर डाक्टरों ने उनसे बीमारी के बारे में पूछा तो मैंने कहा कि दो साल पहले मेरे स्टंट पड़ चुकी है। इसके अलावा मुझे ब्लड शुगर है। इस पर डाक्टरों ने खून लेने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि डाक्टरों के इनकार करने के बाद आसपास खड़े लोग हंसने लगते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें