शाहजहांपुर के पास आंधी-पानी में टूटी ओएचई लाइन, एक दर्जन ट्रेनें डायवर्ट; देखें लिस्ट
- आलमनगर और शाहजहांपुर रेलखंड के बीच उमरताली और दलेलनगर के बीच बुधवार सुबह तड़के आए तेज आंधी पानी के कारण ओएचई लाइन ध्वस्त हो गई। बिजली की लाइनें टूट गईं। जिसकी वजह से तमाम ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो गया। ट्रेनों को सीतापुर से शाहजहांपुर बरेली होकर निकाला गया।
Railway News: आलमनगर और शाहजहांपुर रेलखंड के बीच उमरताली और दलेलनगर के बीच बुधवार सुबह तड़के आए तेज आंधी पानी के कारण ओएचई लाइन ध्वस्त हो गई। ओएचई के पोल गिर गए। बिजली की लाइनें टूट गईं। जिसकी वजह से तमाम ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो गया। ट्रेनों को सीतापुर से शाहजहांपुर बरेली होकर निकाला गया। काफी देर तक ट्रेनों का संचालन ठप रहा। बरेली की ओर आने वाली देहरादून वंदेभारत, डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस समेत एक दर्जन ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ। यात्रियों को ट्रेनों के विलंब से आने के कारण घंटों इंतजार करना पड़ा। 3 से 6 घंटे तक ट्रेन लेट हो गईं। सुबह से मुरादाबाद मंडल रेल अधिकारियों की निगरानी में ओवरहेड इलेक्ट्रिक लाइन को ठीक कराया जा रहा है।
ये ट्रेनें डायवर्ट करके चलाई गईं, लेट पहुंची बरेली
22545 ( लखनऊ -देहरादून वंदे भारत एक्सप्रेस) परिवर्तित मार्ग लखनऊ -डालीगंज -सीतापुर -बरेली मार्ग द्वारा संचालित किया गया।
20505 (डिब्रूगढ़ -नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस) को परिवर्तित मार्ग लखनऊ -उन्नाव -बालामऊ मार्ग द्वारा चलाया गया।
14003 ( मालदा टाऊन - नई दिल्ली) परिवर्तित मार्ग लखनऊ -उन्नाव बालामऊ मार्ग द्वारा से आई।
15909 (डिब्रूगढ़ -लालगढ़ एक्सप्रेस) परिवर्तित मार्ग लखनऊ -उन्नाव -बालामऊ मार्ग द्वारा संचालित की गई।
13257 (दानापुर-आनन्द विहार टर्मिनल जनसाधारण एक्सप्रेस) परिवर्तित मार्ग लखनऊ -कानपुर सेंट्रल -गाजियाबाद मार्ग से निकाली गई।
15073 ( सिंगरौली- टनकपुर एक्सप्रेस) परिवर्तित मार्ग लखनऊ -उन्नाव -बालामऊ मार्ग द्वारा संचालित हुई।
12327 ( हावड़ा - देहरादून उपासना एक्सप्रेस) परिवर्तित मार्ग लखनऊ -उन्नाव -बालामऊ मार्ग द्वारा गुजारी।
लखनऊ में शार्ट टर्मिनेट
014235 (वाराणसी - बरेली एक्सप्रेस ) लखनऊ स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट की गई।
14307 ( प्रयागराज संगम -बरेली एक्सप्रेस) लखनऊ स्टेशन से शॉर्ट टर्मिनेट किया गया।
14236 ( बरेली -वाराणसी एक्सप्रेस) लखनऊ स्टेशन से शॉर्ट ओरिजनेट कर चली।
14308 ( बरेली - प्रयागराज संगम एक्सप्रेस ) लखनऊ स्टेशन से शॉर्ट ओरिजनेट किया।
क्या बोले अधिकारी
उत्तर रेलवे मुरादाबाद रेल मंडल के सीनियर डीसीएम आशीष गुप्ता ने बताया कि ओएचई स्टॉफ द्वारा तेजी से मरम्मत की जा रही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही ओएचई को रेल संचालन के लिए शुरू कर दिया जाएगा। तब तक किसी भी समस्या के समाधान या मदद के लिए रेलवे हेल्प लाइन नंबर-139 पर कॉल कर किया जा सकता है। रेल मदद ऐप के जरिए भी सहायता पाई जा सकती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।