गोरखपुर में मरीजों को बेच रहा था नर्सिंग होम संचालक, चौंकाने वाला खुलासा, ऐक्शन में पुलिस
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां बीआरडी मेडिकल कॉलेज में आने वाले मरीजों को निजी अस्पतालों में बेचने वाले गैंग की बात सामने आई। इस गैंग पर पुलिस ऐक्शन मोड पर है।
गोरखपुर बीआरडी मेडिकल कॉलेज में आने वाले मरीजों को निजी अस्पतालों में बेचने वाले गैंग पर शिकंजा कसने के क्रम में पुलिस कुशीनगर, तमकुहीराज के निजी अस्पताल संचालक की तलाश में जुटी है। मेडिकल कॉलेज से मरीजों को बरगलाकर प्राइवेट गाड़ियों से नर्सिंग होम में पहुंचाने के मामले में उसका जुड़ाव सामने आया है। रविवार को पुलिस ने तलाश में दबिश दी तो भाग निकला।
बीआरडी मेडिकल कॉलेज में जाने वाले मरीजों के तीमारदारों को झांसा देकर शातिर नर्सिंग होम में ले जाकर भर्ती कराते हैं। पूर्व में एंबुलेंस संचालकों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की। इसके बाद इस धंधे से जुड़े शातिरों ने अपना तरीका बदल लिया। अब आउटसोर्सिंग कर्मचारी मरीज को सेट करके दलालों को ऑनकाल बुला रहे हैं। प्राइवेट कार या बोलेरो से मरीजों को निजी अस्पताल तक पहुंचाया जा रहा है।
23 जुलाई को पुलिस-प्रशासन की संयुक्त टीम ने गोल्ड हॉस्पिटल में छापा मारकर उसे सील किया था। इस मामले में चिलुआताल थाना में संचालक पर केस दर्ज किया गया था। जांच में लखनऊ के डॉक्टर और कई दलालों के भी नाम सामने आए। इनमें कुशीनगर के तमकुहीराज का नर्सिंग होम संचालक भी शामिल हैं। बीते रविवार को पुलिस की टीम उसके घर पहुंची थी। बताया जा रहा है कि पुलिस जिसकी तलाश कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।