Now UP Board exam breach in Hardoi solvers found solving paper at principal s house 22 arrested अब हरदोई में यूपी बोर्ड परीक्षा में सेंधमारी, प्रिंसिपल के घर पेपर हल करते मिले सॉल्वर, 22 गिरफ्तार, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Now UP Board exam breach in Hardoi solvers found solving paper at principal s house 22 arrested

अब हरदोई में यूपी बोर्ड परीक्षा में सेंधमारी, प्रिंसिपल के घर पेपर हल करते मिले सॉल्वर, 22 गिरफ्तार

यूपी बोर्ड परीक्षा में शुक्रवार को हाईस्कूल के अंग्रेजी का पेपर आउट कर परीक्षा देने वाले बड़े सॉल्वर गिरोह का लखनऊ की एसटीएफ टीम ने खुलासा किया है। आजमगढ़ के बाद हरदोई में इस तरह से परीक्षा में छापेमारी पकड़ी गई है।

Yogesh Yadav हिन्दुस्तान, कछौना (हरदोई), संवाददाताFri, 7 March 2025 11:08 PM
share Share
Follow Us on
अब हरदोई में यूपी बोर्ड परीक्षा में सेंधमारी, प्रिंसिपल के घर पेपर हल करते मिले सॉल्वर, 22 गिरफ्तार

हरदोई में यूपी बोर्ड परीक्षा में शुक्रवार को हाईस्कूल के अंग्रेजी का पेपर आउट कर परीक्षा देने वाले बड़े सॉल्वर गिरोह का लखनऊ की एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) टीम ने खुलासा किया है। इनपुट के आधार पर एसटीएफ टीम कछौना थाना पुलिस के साथ कटियामऊ स्थित जगन्नाथ इंटर कॉलेज से चार किलीमीटर दूर प्रिंसिपल के घर पहुंची। यहां 20 सॉल्वर पेपर हल करते मिले। इसी तरह दूसरी टीम को दलेल नगर में स्थित जय सुभाष महाबली इंटर कॉलेज के बाहर दो सॉल्वर पेपर देते मिले। एसटीएफ ने दोनों जगहों से 10 सॉल्वरों को हिरासत में लेकर कॉपियां जब्त की हैं। फरार सॉल्वर की तलाश में दबिश दी जा रही है।

शुक्रवार को सुबह की पाली में हाईस्कूल का अंग्रेजी का पेपर था। एसटीएफ को जानकारी मिली थी कि दोनों कॉलेजों के बाहर बैठकर पेपर हल कराया जा रहा है। इसी आधार पर सुबह आठ बजे के बाद एसटीएफ की अलग-अलग टीमों ने स्थानीय पुलिस के साथ दोनों कॉलेजों में कार्रवाई की। सूचना पर डीआईओएस व सचल दल भी पहुंच गया था। टीम को जगन्नाथ इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल के घर से 20 बाहरी लोग उत्तर पुस्तिकाओं में लिखते नजर आए। टीम को देखते ही करीब 12 सॉल्वर फरार हो गए। यहां से उत्तर पुस्तिकाएं जब्त करने के साथ ही आठ सॉल्वरों को हिरासत में लिया गया है। इसके अलावा जय सुभाष महाबली इंटर कॉलेज के बाहर से दो सॉल्वरों को हिरासत में लेकर दो उत्तर पुस्तिकाएं जब्त की गई हैं।

ये भी पढ़ें:UP Board: साल्वर बैठाकर परीक्षा, घरों में लिखीं कॉपियां, STF के छापे से खलबली

हिरासत में लिए गए सॉल्वरों से पूछताछ में कई बड़े खुलासे हो सकते हैं। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन का कहना है कि विभिन्न स्रोतों से मिले इनपुट के आधार पर एसटीएफ ने कार्रवाई की है। 8-10 लोगों को पकड़ा है। एसटीएफ की ओर से तहरीर आने पर कार्रवाई की जाएगी। डीआईओएस बाल मुकुंद ने बताया कि बरामद उत्तर पुस्तिकाएं असली हैं या नकली, इसकी जांच की जा रही है। दोनों परीक्षा केंद्रों में दूसरे स्टाफ की तैनाती कर अगली परीक्षाएं कराई जाएंगी। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह का कहना है कि प्रिंसिपल के घर में पेपर हल किया जाना गंभीर मामला है। दोषियों पर कठोर कार्रवाई होगी।

कुशीनगर में परीक्षा के बाद हाईस्कूल अंग्रेजी की 300 कॉपियां गायब

कुशीनगर, वरिष्ठ संवाददाता। कुशीनगर के जनता इंटर कॉलेज सोहसा मठिया केन्द्र पर परीक्षा के बाद यूपी बोर्ड हाईस्कूल की अंग्रेजी की करीब 300 कॉपियां शुक्रवार को गायब हो गईं। यह सूचना खुद स्कूल के प्रधानाचार्य व केन्द्र व्यवस्थापक कपिलदेव प्रसाद ने बोर्ड परीक्षा की कॉपियों के संकलन केन्द्र बुद्ध इंटर कॉलेज कुशीनगर पहुंचकर दी। स्ट्रांग रूम के इंचार्ज ने इसकी सूचना डीआईओएस को दे दी है। डीआईओएस ने इस संबंध में कानूनी कार्रवाई का निर्णय लिया है। बताया गया कि शुक्रवार को स्कूल पर कुल करीब तीन सौ विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। सभी की कॉपियां गायब हुई हैं।

ये भी पढ़ें:परीक्षा में सेंधमारी: रेलवे का बड़ा एक्शन, रिश्वत में 26 अफसर-कर्मचारी सस्पेंड

जनता इंटर कॉलेज, सोहसा मठिया के प्रधानाचार्य ने बुद्ध इंटर कॉलेज कुशीनगर पहुंचकर शाम को बताया कि वह स्कूल से अंग्रेजी की कॉपियां लेकर चले थे मगर कॉपियों का बंडल शायद कहीं गिरकर गायब हो गया है। संकलन केन्द्र के इंचार्ज ने तत्काल इसकी सूचना डीआईओएस को दी। इस संबंध में कसया के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि कॉपियां गायब होने की जानकारी है। लापरवाही से गायब हुई हैं। डीआईओएस की ओर से तहरीर मिलती है तो केस दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में केस कौन दर्ज कराए, इसे लेकर रात तक डीआईओएस कार्यालय पर बहस जारी थी।