Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Now murder of a girl in Orai suspicion of rape naked body found lying on the field

अब उरई में युवती की हत्या, रेप की आशंका, नग्न अवस्था में खेत पर पड़ा मिला शव

यूपी में अब उरई में एक युवती की हत्या कर दी गई है। नग्न अवस्था में उसका शव मिलने से सनसनी फैल गई। ऐसा लगता है कि रेप के बाद युवती को मौते के घाट उताार गया है।

अब उरई में युवती की हत्या, रेप की आशंका, नग्न अवस्था में खेत पर पड़ा मिला शव
Yogesh Yadav हिन्दुस्तानTue, 3 Sep 2024 01:40 PM
हमें फॉलो करें

यूपी में महिलाओं और बेटियों पर अत्याचार और अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा है। अब उरई में एक युवती की हत्या कर दी गई है। नग्न अवस्था में उसका शव मिलने से सनसनी फैल गई। ऐसा लगता है कि रेप के बाद युवती को मौते के घाट उताार गया है। खेत में शव की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। युवती के गले पर चोट के निशान पाए गए हैं। ऐसा लगता है कि गला दबाकर हत्या की गई है। फोरेसिंक टीम ने जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक दुष्कर्म की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद हो सकेगी।

कालपी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी पिता ने अपनी बेटी की शादी कोंच के एक गांव में की थी। मानसिक रूप से बीमार होने पर पति ने उसे छोड़ दिया था। तबसे वह मायके में ही रहती थी। मंगलवार दोपहर कुछ लोगों ने ऊसरगांव स्थित गोशाला से कुछ दूरी पर उसका शव खेत में नग्न अवस्था में देखा तो शोर मचाया। मौके पर काफी भीड़ जुट गई। परिजन भी पहुंचे तो कोहराम मच गया।

लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शव से दूर करके जांच पड़ताल शुरू की। उसके गले पर चोट के निशान मिले। कालपी सीओ देवेंद्र पचौरी, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक फोर्स व फोरेंसिक टीम के साथ साक्ष्य जुटाने का प्रयास किया। सीओ के मुताबिक शव नग्न हालत में एक खेत पर पड़ा मिला है। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही रेप की जानकारी हो पाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें