अब रामपुर-काठगोदाम रूट पर ट्रेन पलटने की कोशिश, ट्रैक पर रखा सात मीटर लंबा खंभा
अब रामपुर-कोठगोदाम रूट पर रेलवे ट्रैक पर सात मीटर खंभा रखकर ट्रेन को डिरेल करने की कोशिश हुई है। संयोग से लोको पायलट ने दूर से ही खंभे को देख लिया और इमरजेंसी ब्रेक लगाकर गाड़ी रोक ली।
अब यूपी-उत्तराखंड बार्डर पर ट्रेन को पलटने की कोशिश हुई है। रामपुर-काठगोदाम रूट पर रुद्रपुर में रेलवे ट्रैक पर सात मीटर खंभा रखकर काठगोदाम-देहरादून एक्सप्रेस ट्रेन को डिरेल करने की कोशिश हुई है। संयोग से लोको पायलट ने दूर से ही खंभे को देख लिया और इमरजेंसी ब्रेक लगाकर गाड़ी रोक ली। मामले की जानकारी होते ही खलबली मच गई। खंभा हटाकर ट्रेन तो रवाना कर दी गई लेकिन आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक तथा जीआरपी एसपी ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण कर जायजा लिया।
इससे पहले गाजीपुर में लकड़ी का बोटा ट्रैक पर रखकर ट्रेन को पलटने की साजिश रची गई थी। कानपुर में सिलेंडर और पेट्रोल भरी बोलत रखी गई थी। लगातार हो रही घटनाओं से पुलिस अलर्ट मोड में भी है। बताया जाता है कि रुद्रपुर बॉर्डर से सिटी क्षेत्र की बलवंत एनक्लेव कालोनी के पीछे से गुजर रही रेलवे लाइन पर खंभा संख्या 45/10 और 11 के बीच बुधवार की रात बिजली का लोहे का भारी भरकम खंभा किसी ने ट्रैक पर रख दिया था।
इसी दौरान गाड़ी संख्या 12091 काठगोदाम देहरादून एक्सप्रेस देहरादून से वापस काठगोदाम उसी ट्रैक से जा रही थी। ट्रेन के लोको पायलट ने रेलवे लाइन पर बिजली का खंभा देखा तो चौंक गए। तत्काल इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक लिया और मामले की जानकारी अधिकारियों को दी। साथी रेलकर्मियों की मदद से खंभे को ट्रैक से हटाया भी गया।
बताया जाता है कि 9:45 पर एक्सप्रेस ट्रेन को रुद्रपुर रेलवे स्टेशन पहुंचना था। जबकि वह 10 मिनट देरी से चल रही थी। ट्रेन 10:15 पर रेलवे स्टेशन रूद्रपुर उत्तराखंड पहुंची। तब जाकर ट्रेन के लोको पायलट ने स्टेशन अधीक्षक और जीआरपी को मामले से अवगत कराया। सूचना पर स्थानीय पुलिस और जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंच गई। इसके साथ ही सीओ रवि खोखर, प्रभारी निरीक्षक बलवान सिंह पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंच गए।
पुलिस अधीक्षक विद्या किशोर मिश्र ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। उन्होंने पुलिस कर्मियों को निर्देशित किया कि वह ऐसे शरारतीतत्वों पर नजर रखें और उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करें। उधर सूचना पर जीआरपी पुलिस अधीक्षक ने भी मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया और जीआरपी पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
एसपी रेलवे मुरादाबाद आशुतोष शुक्ल के अनुसार रामपुर-काठगोदाम रेलवे लाइन पर रुद्रपुर स्टेशन के पास हुई घटना के बाद रेल पथ अधिकारी की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा। इसको लेकर सीओ की नेतृत्व में एक टीम को गठन भी किया गया है।
पूर्वोत्तर रेलवे इज्ज्तनगर रेल मंडल बरे के जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह के अनुसार आरपीएफ-जीआरपी, सिविल पुलिस और रेलवे की सभी खुफिया एजेंसी मामले की जांच कर रही हैं। आसपास के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।