ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुजफ्फर नगरयुवाओं ने जल संरक्षण के लिए शपथ ग्रहण

युवाओं ने जल संरक्षण के लिए शपथ ग्रहण

उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर नेहरू युवा केंद्र द्वारा कैच द रैन प्रोग्राम का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री डा. संजीव बालियान, राज्यमंत्री ...

युवाओं ने जल संरक्षण के लिए शपथ ग्रहण
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फर नगरSun, 24 Jan 2021 06:41 PM
ऐप पर पढ़ें

उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर नेहरू युवा केंद्र द्वारा कैच द रैन प्रोग्राम का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री डा. संजीव बालियान, राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल, राज्य विजय कश्यप, पुरकाजी विधायक प्रमोद उटवाल, बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक, खतौली विधायक विक्रम सैनी, जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. व सिटी मजिस्ट्रेट अभीषेक सिंह, मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार यादव, अमित सिंह, नेहरू युवा केंद्र की जिला युवा अधिकारी प्रतिभा शर्मा व कार्यक्रम लेखा सहायक हरि प्रकाश के द्वारा किया गया। इस अवसर पर वर्षा जल सरंक्षण के लिए पोस्टर का विमोचन केंद्रीय मंत्री द्वारा किया गया। सभी अतिथियों के द्वारा जल सरंक्षण के लिए शपथ ग्रहण की गई। केंद्रीय मंत्री ने सभी को संबोधित करते हुए कहा वर्षा जल संचयन के लिए जलवायु परिस्थितियों और मृदा स्तर के लिए उपयुक्त वर्षा जल संचयन संरचना के निर्माण को बढ़ावा देने के लिए अभियान का शुभारंभ किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन समस्त जिले में होना है। जैसे वॉल पेंटिंग, क्विज , रैली, डिसिल्टिंग इत्यादि। इस दौरान जिलाधिकारी ने सभी को जल सरंक्षण की शपथ दिलाई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें