ऑनलाइन ठगी करने वाला आरोपी राजस्थान से गिरफ्तार
Muzaffar-nagar News - मुजफ्फरनगर में एक युवती को पार्ट टाइम नौकरी दिलाने का झांसा देकर 1.45 लाख रुपए हड़पने वाले आरोपी को खालापार पुलिस ने राजस्थान से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने 7 नवम्बर 2024 को ऑनलाइन ट्रांसफर के जरिए...

मुजफ्फरनगर। युवती को पार्ट टाइम जॉब दिलाने का झांसा देकर 1.45 लाख रुपए हड़पने वाले आरोपी को खालापार पुलिस ने राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से पुलिस ने छह मोबाइल बरामद किए है। खालापार थाना प्रभारी महावीर सिंह चौहान ने बताया कि 7 नवम्बर 2024 को शादमा नाज निवासी खालापार से अज्ञात आरोपी ने पार्ट टाइम नौकरी दिलाने का झांसा देकर 1.45 लाख रुपए ऑन लाइन ट्रांसफर करा लिए थे। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु कर दी। पुलिस ने आरोपी रामस्वरुप निवासी गांव संत्तोकनगर थाना मतौडा जिला फिलौदी जोधपुर राजस्थान को गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तार आरोपी से पुलिस ने छह मोबाइल बरामद किए है। पुलिस ने आरोपी का चालान कर दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




