Youth Harasses Girl on Moving Bus Escapes After Passengers Intervene चलती बस में मनचले युवक ने युवती से की छेड़छाड़, Muzaffar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsYouth Harasses Girl on Moving Bus Escapes After Passengers Intervene

चलती बस में मनचले युवक ने युवती से की छेड़छाड़

Muzaffar-nagar News - कोतवाली क्षेत्र में जीटी रोड पर चलती बस में एक युवक ने युवती से छेड़छाड़ की। युवती के विरोध पर युवक ने उसे डाकने की कोशिश की। जब सवारियों ने इसका विरोध किया, तो युवक बस से कूदकर भाग गया। घटना की...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरWed, 20 Aug 2025 02:33 AM
share Share
Follow Us on
चलती बस में मनचले युवक ने युवती से की छेड़छाड़

कोतवाली क्षेत्र में जीटी रोड पर भैंसी गांव के समीप पहुंचने पर चलती बस में सीट पर बैठी एक युवती से युवक ने छेड़छाड़ की। युवती ने विरोध किया तो युवक ने उसको ही हड़काना शुरू कर दिया। सवारियों के विरोध करने पर मनचला चलती बस से कूदकर फरार हो गया। मंगलवार को रोडवेज बस की अनुबंधित बस में एक युवती मेरठ से मुजफरनगर की ओर जा रही थी। बस खतौली से सवारी लेने के बाद मुजफरनगर की ओर से चली। बस जैसे ही भैंसी गांव से निकलकर हाईवे के समीप पहुंची तो युवती की सीट पर बैठे एक युवक ने युवती से छेडछाड शुरू कर दी।

युवती ने विरोध किया तो युवक ने उसको हडकाने का प्रयास किया। युवती ने सवारियों को बताया कि युवक ने पीछे भी कई बार गलत हरकत की है। चलती बस में हो रहे हंगामे के दौरान चालक ने बस को धीमा किया तो मनचला युवक बस से कूदकर फरार हो गया। घटना की सूचना पुलिस को नहीं दी गई है। युवती मेरठ निवासी बताई गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।