ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुजफ्फर नगरखेत पर चारा लेने गयी युवती की गोली मारकर हत्या, तनाव

खेत पर चारा लेने गयी युवती की गोली मारकर हत्या, तनाव

चरथावल थाना क्षेत्र के गांव हैबतपुर के जंगल में खेत पर चारा लेने गई अनुसूचित जाती की युवती की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या में दूसरे पक्ष के युवकों के नाम सामने आने पर तनाव हो गया। शव उठाने आयी...

खेत पर चारा लेने गयी युवती की गोली मारकर हत्या, तनाव
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फर नगरThu, 30 Aug 2018 08:10 PM
ऐप पर पढ़ें

चरथावल थाना क्षेत्र के गांव हैबतपुर के जंगल में खेत पर चारा लेने गई अनुसूचित जाती की युवती की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या में दूसरे पक्ष के युवकों के नाम सामने आने पर तनाव हो गया। शव उठाने आयी पुलिस से ग्रामीणों की नोकझोंक भी हुई। लगभग दो घंटें की जद्दोजहद के बाद शव को उठने दिया गया। गांव में भारी फोर्स तैनात किया गया है।

तितावी थाना क्षेत्र के गांव बुढ़ीना खुर्द निवासी रामकिशन की 21 वर्षीय पुत्री सीमा गुरुवार सुबह चरथावल थाना क्षेत्र के सीमावर्ती गांव हैबतपुर के जंगल में अन्य महिलाओं के साथ चारा लेने गई थी। जब सभी महिला चारा काटने मे व्यस्त थी तभी वहां नकाब लगाकर आये एक आरोपी ने सीमा पर गोलियां बरसा दी। गोली सीने व पेट में लगने से उसकी मौके पर मौत हो गयी। वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारोपी फरार हो गया। गोली चलने की आवाज़ सुनकर घास काट रही अन्य महिलाएं सहम गयी और खेत से बाहर आई तो सीमा लहूलुहान हालत में पड़ी हुई थी। महिलाओं ने हत्यारे को भागते हुए देखा। सूचना पर ग्रामीण व परिजन मौके पर पहुंच गये। मौके पर चरथावल व तितावी पुलिस पहुंच गयी। पुलिस ने भीड़ को समझाने का प्रयास किया तो उन्होंने शव उठने नहीं दिया। हत्यारोपी की गिरफ्तारी को मांग को लेकर हंगामा कर दिया। ग्रामीणों की पुलिस से नोकझोंक भी हुई। सीओ सदर मौहम्मद रिजवान के आश्वासन देने पर शव उठने दिया गया। नवागंतुक एसएसपी सुधीर कुमार सिंह व एसपी सिटी ओमवीर सिंह ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। हत्या करने में दूसरे पक्ष के दो युवकों को नामजद कराया गया है। घटना से गांव में तनाव व्याप्त है। भारी फोर्स गांव में तैनात किया गया है। देर शाम मृतका के शव का पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार कर दिया गया। फुगाना सीओ कालू सिंह , चरथावल इंस्पेक्टर विंध्याचल तिवारी व एसओ तितावी सूबे सिंह यादव भारी फोर्स के साथ मौके पर मौजूद रहे। गोली मारने के बाद घर पहुंचा हत्यारोपी सीमा की मां ने पुलिस को बताया कि हत्यारोपी शाहनवाज उर्फ सोना बेटी को खेत में गोली मारने के बाद घर पर आया था। उसने बताया कि वह तेरी बेटी की हत्या कर आया है। उसका शव खेत पर पड़ा है। यह कहने के बाद हत्यारोपी फरार हो गया। उसने यह भी कहा कि सीमा उसकी राह में रोड़ा बन रही थी। वह उसकी प्रेमिका को उसके खिलाफ भड़का रही थी। हालांकि पुलिस अधिकारियों ने विवेचना का पार्ट बताते हुए इस बात की पुष्टि नहीं की है। दो दिन पहले दी थी हत्या की धमकी मां मोना ने पुलिस को बताया कि हत्यारोपी ने दो दिन पूर्व घर आकर उसकी बेटी को हत्या की धमकी दी थी। हत्यारोपी का एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। कुछ दिन पूर्व उसका अपनी प्रेमिका से विवाद हो गया। हत्या में दो नामजदरामकिशन निवासी बुढीना खुर्द ने शाहनवाज उर्फ सोना व असरानी के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज करायी है। दोनों नामजद अपने अपने घरों से फरार है। पुलिस ने एक नामजद आरोपी के भाई को हिरासत में लिया है। परिजनों को पुलिस ने जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। हालांकि यह कहा जा रही कि हत्या करने वाले एक शख्स ही था। भाजपा सांसद संजीव बालियान के भाई विवेक बालियान ने भी पोस्टमार्टम स्थल पर जाकर इस मामले में जानकारी ली। ------------

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें