मारपीट की तहरीर दी
Muzaffar-nagar News - चार दिन पहले, ताजपुर खुर्द की निवासी अनीता को कुत्तों ने काटकर घायल कर दिया। घटना के बाद, कुत्तों के मालिकों ने उसके पति अरविंद की पिटाई की। पीड़ित ने दो आरोपियों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है।...

चार दिन पूर्व एक महिला को कुत्तों ने काटकर घायल कर दिया था। कहासुनी होने पर कुत्ता मालिकों ने पीड़िता के पति की जमकर पिटाई कर दी उसने दो आरोपियों के विरुद्ध थाने में तहरीर दी है। गांव ताजपुर खुर्द निवासी अरविंद की पत्नी अनीता चार दिन पूर्व गांव के निकट एक प्लाट में गोबर पाथ रही थी। उसी वक्त दो पालतू कुत्ते पहुंचे और महिला को काटकर घायल कर दिया। शौर मचाने पर पहुंचे ग्रामीणों ने डंडों से पीटकर कुत्तों से उसकी जान बचाई। पीएचसी पर उसका उपचार कराया गया। कुत्तों के मालिकों ने अरविंद को घर से बुलाकर उसकी जमकर पिटाई की । पीड़ित के पिता वेदपाल ने सोनू व राजेंद्र के विरुद्ध थाने में तहरीर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।