ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुजफ्फर नगरसोलर पैनल लगाने वाला जनपद का प्रथम विद्यालय बना हकीकतपुर

सोलर पैनल लगाने वाला जनपद का प्रथम विद्यालय बना हकीकतपुर

सोलर पैनल लगाने वाला जनपद का प्रथम विद्यालय बना हकीकतपुर

सोलर पैनल लगाने वाला जनपद का प्रथम विद्यालय बना हकीकतपुर
हिन्दुस्तान टीम,बिजनौरSun, 22 May 2022 09:25 PM
ऐप पर पढ़ें

जन सहयोग से सोलर पैनल लगने वाला जूनियर हाईस्कूल हकीकतपुर प्रयाग जिले का पहला विद्यालय बन गया है। अब इस विद्यालय में बच्चों को निर्बाध बिजली मिलेंगी।

जूनियर हाईस्कूल हकीकतपुर प्रयाग में विद्यालय में पुणे के उमेश गुप्ता, सिंगापुर की मेघा अग्रवाल पुत्री अवधेश अग्रवाल तथा दुष्यंत राजपूत द्वारा दिए गए पावर सिस्टम को दिल्ली से पधारे आलोक अग्रवाल अवधेश अग्रवाल आदि ने चंद दिन पहले विद्यालय को भेंट किया है। प्रधानाध्यापक गुलशन गुप्ता ने बताया कि विद्यालय में सोलर पैनल लगने से बिजली की समस्या नहीं होगी। निर्बाध रुप से स्कूल में बिजली रहेगी और बच्चे पब्लिक स्कूलों की तर्ज पर पंखों में बैठकर शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे। गुलशन गुप्ता ने बताया कि बिजली की समस्या के चलते गर्मी में छात्रों को भी परेशानी होती थी लेकिन अब विद्यालय में मिले सोलर पैनल से निर्बाध रुप से बिजली चलेंगी और बच्चों को बड़ी राहत मिलेंगी। अध्यापक गुलशन गुप्ता ने बताय कि विद्यालय में छात्रों को हर तरह की सुविधा देने का प्रयास किया जा रहा है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें