ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुजफ्फर नगरट्रांसपोर्टर के घर फायरिंग कर भाग रहा बदमाश पुलिस मुठभेड़ में जख्मी

ट्रांसपोर्टर के घर फायरिंग कर भाग रहा बदमाश पुलिस मुठभेड़ में जख्मी

रंगदारी न देने पर ट्रांसपोर्टर के परिवार में दहशत फैलाने के लिए फायरिंग कर फरार हो रहे बाइक सवार बदमाशों को सफेदा रोड पर पुलिस ने घेर लिया। मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी बदमाश के पैर में गोली लग गई।...

रंगदारी न देने पर ट्रांसपोर्टर के परिवार में दहशत फैलाने के लिए फायरिंग कर फरार हो रहे बाइक सवार बदमाशों को सफेदा रोड पर पुलिस ने घेर लिया। मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी बदमाश के पैर में गोली लग गई।...
1/ 2रंगदारी न देने पर ट्रांसपोर्टर के परिवार में दहशत फैलाने के लिए फायरिंग कर फरार हो रहे बाइक सवार बदमाशों को सफेदा रोड पर पुलिस ने घेर लिया। मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी बदमाश के पैर में गोली लग गई।...
रंगदारी न देने पर ट्रांसपोर्टर के परिवार में दहशत फैलाने के लिए फायरिंग कर फरार हो रहे बाइक सवार बदमाशों को सफेदा रोड पर पुलिस ने घेर लिया। मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी बदमाश के पैर में गोली लग गई।...
2/ 2रंगदारी न देने पर ट्रांसपोर्टर के परिवार में दहशत फैलाने के लिए फायरिंग कर फरार हो रहे बाइक सवार बदमाशों को सफेदा रोड पर पुलिस ने घेर लिया। मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी बदमाश के पैर में गोली लग गई।...
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फर नगरSun, 17 Jun 2018 06:45 PM
ऐप पर पढ़ें

रंगदारी न देने पर ट्रांसपोर्टर के परिवार में दहशत फैलाने के लिए फायरिंग कर फरार हो रहे बाइक सवार बदमाशों को सफेदा रोड पर पुलिस ने घेर लिया। मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी बदमाश के पैर में गोली लग गई। बदमाश के पकड़े जाने पर भागने का प्रयास कर रहे उसके साथी को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया। दूसरी ओर, मुठभेड़ के दौरान बदमाशों की गोली से एक सिपाही भी घायल हो गया।

बदमाश ने बीस दिन पूर्व ट्रांसपोर्टर से पांच लाख रुपयों की रंगदारी मांगी थी। घायल बदमाश पर खतौली, दौराला के अलावा कई थाना क्षेत्रों में लूट, हत्या, रंगदारी के तीन दर्जन केस दर्ज हैं। बदमाशों से बाइक और दो तमंचे, कारतूस बरामद किए गए हैं। दयालपुरम निवासी देवेन्द्र शर्मा पुत्र श्रीचन्द शर्मा ट्रांसपोर्टर का काम करता है। 28 मई को ट्रांसपोर्टर के फोन पर कॉल आई, जिसमें काल करने वाले ने कहा कि अगर जान प्यारी है तो पांच लाख रुपयों का इंतजाम कर लो। ट्रांसपोर्टर मामले को मजाक समझ बैठा। पांच दिन बाद फिर आई काल से ट्रांसपोर्टर के परिजनों में दहशत बन गई। ट्रांसपोर्टर 3 जून को कोतवाली पहुंचा। कोतवाल को बताया कि दौराला थाना क्षेत्र के ममोरी गांव निवासी अनिल पुत्र रामसिंह ने पांच लाख रुपयों की रंगदारी मांगी है। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी। धमकी के बाद रंगदारी न मिलने पर रविवार सुबह बदमाश अनिल अपने जीजा दौराला थाना क्षेत्र के साधारण नंगली गांव निवासी ज्ञानसिंह के साथ ट्रांसपोर्टर के घर पहुंचा। ट्रांसपोर्टर की पत्नी घर के अन्दर बर्तन साफ कर रही थी। इसी दौरान बदमाश ने राजदुलारी पर तमंचे से गोली चला दी। महिला बाल-बाल बच गई। घटना के बाद ट्रांसपोर्टर ने पुलिस को बदमाशों के बारे में जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस सफेदा रोड पर पहुंची। पुलिस को देखकर बदमाशों ने पुलिस पर फायर कर दिया। दूसरी ओर, बदमाश की गोली लगने से सिपाही विजय मावी घायल हो गया। पुलिस ने भी बदमाशों पर गोली चला दी, जिसमे एक गोली बदमाश अनिल के पैर में लग गई। गोली लगने के बाद बदमाश जमीन पर गिर गया। साले के पैर में गोली लगने के बाद दूसरा बदमाश भागने लगा। पुलिस ने घेराबंदी कर उसको भी दबोच लिया। बदमाशों के पास से बाइक के अलावा दो तमंचे व कारतूस बरामद किये है। कोतवाल अम्बिका प्रशाद भारद्वाज ने बताया कि बदमाश अनिल पर खतौली में 16, दौराला मे 12, मवाना में तीन व इसके अलावा कई थाना क्षेत्रों मे तीन दर्जन लूट, हत्या व रंगदारी के केस दर्ज है। रंगदारी मांगे जाने के बाद प्रशासन ने बदमाश पर 25 हजार का इनाम किया हुआ है।नौ साल पहले ट्रांसपोर्टर के भाई की थी हत्यापुलिस के अनुसार घायल बदमाश अनिल ने अपने साथी बिजेन्द्र पुत्र खेमचन्द के साथ मिलकर अगस्त 2009 को ट्रांसपोर्टर के भाई सतीश की मंडी में गोली मारकर हत्या की थी। बदमाश ने सतीश से भी ऐसे ही रंगदारी मांगी थी। न देने पर घटना को अंजाम दिया था। जेल जाने के बाद गवाही न देने का दबाब ट्रांसपोर्टर पर बनाया गया। गवाही देने पर जान से मारने की धमकी दी गई।धमकी के डर से ट्रांसपोर्टर ने गवाही नहीं दी थी। बदमाश जेल से छूट गया था।शूटरों से कराया था व्यापारियों पर हमलासतीश की हत्या करने के बाद जेल में बंद बदमाश अनिल ने अपना गैंग बना लिया। जेल के अन्दर से ही अपने शूटरों से व्यपारियों में दहशत फैलाने के लिए गोलियां भी चलवाई थी। जिसमे तीन व्यापारी गोली लगने से घायल हो गये थे। किरयाना व्यापारी भगवती मित्तल व उसके बेटे पर दुकान पर हमला किया था। जानसठ रोड पर कपडा व्यापारी जुगल किशोंर पर दुकान में घुसकर गोली मारी थी। व्यापारी घायल हो गया था। जीटी रोड पैठ बाजार के सामने स्पेयर पार्ट्स के व्यापारी राजकुमार ग्रोवर पर बाइक सवार बदमाशों ने गोली चलाई थी। बदमाश ने गोली मारते समय सीधे धमकी दी थी कि हम अनिल के आदमी है। इस बार तो गोली बचा कर मार रहे है। अगर रंगदारी नहीं दोगे तो अगली बार सीने में गोली लगेगी। घटना से व्यापारियों में दहशत फैल गई थी। मुठभेड़ में शामिल टीम के सदस्यबदमाशों से मुठभेड के दौरान कोतवाल अम्बिका प्रशाद अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर मौजूद रहे। टीम में एसएसआई योगेन्द्र पंवार, एसआई कपिल देव, सुरेश कुमार, मनीश कुमार, सुनील शर्मा, कास्टेबल देवेन्द्र सिंह, अमित यादव, मोहित कुमार, सोहनबीर सिंह, रोहताश, प्रमोदे कुमार, विजय मावी, राहुल कुमार, जितेन्द्र कुमार, नफीसुद्ददीन शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें