चांदसमंद गांव में चली गोली,बाल-बाल बचा युवक
Muzaffar-nagar News - कोतवाली क्षेत्र के चांदसमंद गांव में दो पक्षों के बीच विवाद के बाद मारपीट हुई, जिसमें दो लोग घायल हो गए। एक पक्ष ने हमलावरों पर गोली चलाने का आरोप लगाया है। घटना के बाद पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज...

कोतवाली क्षेत्र के चांदसमंद गांव में दो पक्षों में हुए विवाद के बाद दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले। हमले में एक पक्ष से दो लोग घायल हुए। घायल पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष पर तमंचे से युवक पर गोली चलाने का आरोप लगाते हुए ने हमलावरों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। गांव चांदसमंद निवासी प्रमोद पुत्र सतबीर ने बताया कि मंगलवार की रात को अपने पुत्र विनीत व जितेन्द्र पुत्र टिकम सिंह, रणसिंह पुत्र सतबीर के साथ अपने मकान के सामने रास्ते पर बिजली के खंबे के नीचे खडे होकर बाते कर रहे थे। इसी दौरान गांव निवासी रितिक अपने दोस्त सचिन निवासी सकौती पिलोना मेरठ से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई।
विवाद इतना बढ गया कि दोनों पक्षों में जमकर मारपीट शुरू हो गई। रितिक ने बेटों पर लाठी डंडो से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया जबकि उसके दोस्त ने जान से मारने की नीयत से तमंचे से गोली चला दी। गनीमत रही की गोली नहीं चली। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मोके पर पहुंच गएं। ग्रामीणों को देखकर हमलावर जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गएं। घायल बेटों का उपचार अस्पताल में कराया गया। पीडित ने हमलावरों के विरूद्व तहरीर दी। दी गई तहरीर पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




