ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुजफ्फर नगरहोम आइसोलेशन की गाइड लाइन का उलंघन: आठ संक्रमितों पर महामारी फैलाने की रिपोर्ट दर्ज

होम आइसोलेशन की गाइड लाइन का उलंघन: आठ संक्रमितों पर महामारी फैलाने की रिपोर्ट दर्ज

-- कोरोना पॉजीटिव आने पर सभी को किया गया था होम आइसोलेट

होम आइसोलेशन की गाइड लाइन का उलंघन: आठ संक्रमितों पर महामारी फैलाने की रिपोर्ट दर्ज
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फर नगरSun, 06 Sep 2020 07:23 PM
ऐप पर पढ़ें

राज्य सरकार की होम आइसोलेशन गाइडलाइन का उल्लघंन करने वाले भाजपा नेता समेत आठ कोरोना पॉजीटिव लोगों के खिलाफ शहर के तीनों थानों में महामारी फैलाने की रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है। नामजद कोरोना पॉजीटिव होम आइसोलेट के बाद शहर में घूमते फिरते रहे। सभी के खिलाफ कोविड-19 कंट्रोल रुम के प्रभारी ने रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है।

कोरोना संक्रमित लोगों के लिए सरकार की तरफ होमआइसोलेशन की सुविधा दी गयी है। कोरोना संक्रमित व्यक्ति अपने घर पर 17 दिन आइसोलेशन में रह सकता है। इस दौरान वह घर से बाहर नहीं निकलेगा। सरकार ने अपनी होम आइसोलेशन की गाइडलाइन में सख्त उल्लेख किया था। कोविड-19 कंट्रोल रुम प्रभारी संतोष कुमार की तहरीर पर शहर कोतवाली पुलिस ने रामपुरी मोहल्ले में रहने वाले भाजपा नेता पर महामारी फैलाने की रिपोर्ट दर्ज की है। भाजपा 21 अगस्त को कोरोना पॉजीटिव मिला था। वह सरकार की गाइडलाइन का उल्लघंन करते हुए 29 अगस्त को अपने गांव बहेडी गया। इसके अलावा भाजपा नेता कोरोना पॉजीटिव होते हुए अन्य कई स्थानों पर घूमता रहा। थाना सिविल लाइन पुलिस ने तहरीर के आधार पर मोहल्ला संतोष विहार के एक परिवार के चार कोरोना पॉजीटिव लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। सभी चारों व्यक्ति 23 अगस्त को कोरोना पॉजीटिव मिले थे। होमआइसोलेशन का उल्लघंन करते हुए 1 सितम्बर को महावीर चौक पर घूमते मिले। इसके अलावा नई मंडी थाने में मोहल्ला अंकित विहार निवासी दम्पत्ति व गांधी कालोनी निवासी युवती के खिलाफ महामारी फैलाने की रिपोर्ट दर्ज की गयी है। कोरोना संक्रमण का प्रकोप जनपद में लगातार बढ़ता जा रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें