ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुजफ्फर नगरगौवंश मिलने पर ग्रामीणों का हंगामा, केस दर्ज

गौवंश मिलने पर ग्रामीणों का हंगामा, केस दर्ज

ग्रामीणों के हंगामे के बाद पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ गौवध अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया। इससे थाना क्षेत्र में गौवंश कटान के आरोपों की भी...

गौवंश मिलने पर ग्रामीणों का हंगामा, केस दर्ज
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फर नगरMon, 27 Sep 2021 04:10 AM
ऐप पर पढ़ें

ग्रामीणों के हंगामे के बाद पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ गौवध अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया। इससे थाना क्षेत्र में गौवंश कटान के आरोपों की भी पुष्टि हुई। गंगनहर पटरी मार्ग के किनारे शनिवार सायं कटा गौवंश मिलने से ग्रामीण उत्तेजित हो गए। मेघा शकरपुर, कैल्लनपुर आदि के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों की जानकारी पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने गौवंश को वहां से उठवाकर दबवाने की कार्यवाही शुरू की। जिस पर ग्रामीण नाराज हो गए। उनका कहना था कि मामले में पुलिस कानूनी कार्यवाही करे। देर रात अंशुल पुत्र प्रदीप निवासी गांव शकरपुर की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ गौवध अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया। ग्रामीणों का पुलिस के समक्ष कहना था कि पुलिस ढिलाई के परिणाम स्वरूप क्षेत्र में लगातार गौकशी की घटनाए हो रही है। इससे पहले भी मेघा शकरपुर के जंगल में गौवंशीय पशुओं के अवशेष मिले थे। लेकिन पुलिस ने शिकायत के बावजूद मामला दबा दिया था। थाना क्षेत्र में कई स्थानों पर गौवंश कटान की शिकायते लोग करते रहे है। हालांकि पुलिस इसे मानने को तैयार नही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें