ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुजफ्फर नगरकोरोना मरीजों को लेने गई टीम को ग्रामीणों ने लौटाया

कोरोना मरीजों को लेने गई टीम को ग्रामीणों ने लौटाया

कोरोना मरीजों को लेने गई टीम को ग्रामीणों ने लौटाया

कोरोना मरीजों को लेने गई टीम को ग्रामीणों ने लौटाया
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फर नगरThu, 13 May 2021 07:02 PM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना पीड़ित मरीजों को बेगराजपुर अस्पताल ले जाने के लिए गांव पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम को ग्रामीणों ने विरोध कर लौटा दिया। इस दौरान थाना पुलिस भी स्वास्थ्य विभाग के अफसरों की सूचना पर गांव पहुंची। भाकियू नेताओं ने इस दौरान पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की टीम को बैरंग लौटने को मजबूर कर दिया।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक थाना क्षेत्र के भूराहेडी गांव में छह लोग कोरोना पॉजिटिव मिले थे। जिनमे चार वृद्ध थे। जो फिलहाल गांव में अपने घरों पर होम क्वारंटाइन किए गए थे। स्वास्थ्य विभाग के नियम के तहत 60 वर्ष से अधिक आयु के कोरोना पॉजिटिव मरीजों को बेगराजपुर एल थ्री अस्पताल मंसूरपुर ले जाकर इलाज हेतु भर्ती किया जाना था। स्वास्थ्य विभाग की टीम ऐंबुलेंस लेकर गुरूवार में दोपहर भूराहेडी गांव पहुंची थी। इस दौरान ग्रामीणों ने एकत्र होकर स्वास्थ्य टीम का बेगराजपुर अस्पताल में मरीजों की सही देखभाल न होने की बात कहकर अपने मरीजों को वहां भेजने से इंकार कर विरोध जताया। ऐंबुलेंस की चाबी निकाल ली गई। स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक डा. ज्ञानेन्द्र सिंह द्वारा विरोध की जानकारी प्रभारी चिकित्साधिकारी पुरकाजी व थाना पुरकाजी पुलिस को दी गई। पुलिस टीम भी गांव पहुंची। इस बीच भाकियू के ब्लाक अध्यक्ष मांगेराम त्यागी गांव प्रधान पति भाकियू नेता मोनू पंवार भी वहां पहुंच गए। काफी देर विवाद रहा। भाकियू नेताओं का कहना था कि जब ग्रामीण अपने क्वारंटाइन मरीजों को बेगराजपुर अस्पताल नही भेजना चाहते, तो फिर स्वास्थ्य विभाग क्यों जबरदस्ती कर रहा है। जिस पर पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की टीम बैरंग लौट गई। उधर जानकारी मिली कि कुछ मरीजों को उनके परिजनों ने उत्तराखंड के एक प्राईवेट अस्पताल में इलाज हेतु भिजवा गया है। भूराहेडी के ग्रामीणों का कहना था कि बेगराजपुर अस्पताल के नाम से ही मरीजों में भय बना है। जिसके चलते यहां ग्रामीणों ने टीम का विरोध किया। कोतवाल देशराज सिंह का भी कहना था कि स्वास्थ्य विभाग की सूचना पर पुलिस टीम भूराहेडी भेजी गई थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें