Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मुजफ्फर नगरVillager Requests Chief Minister to Remove Illegal Encroachment on Village Road

मुख्यमंत्री से रास्ते पर किए अतिक्रमण को हटवाने की मांग की

क्षेत्र के एक गांव के व्यक्ति ने मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजा, जिसमें गांव के एक व्यक्ति द्वारा सड़क पर किए गए अतिक्रमण को हटाने की मांग की गई है। शिकायतकर्ता ने बताया कि अवैध पैड़ी के निर्माण से...

मुख्यमंत्री से रास्ते पर किए अतिक्रमण को हटवाने की मांग की
Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरMon, 19 Aug 2024 03:08 PM
हमें फॉलो करें

क्षेत्र के एक गांव के व्यक्ति ने मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजा। उसने मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजकर उसने गांव के ही व्यक्तित द्वारा सड़क पर किए अतिक्रमण को हटवाने की मांग की है। गांव गढी जानसठ निवासी राजेंद्र कुमार पुत्र समय सिंह ने मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजकर बताया की उसके मकान के सामने से गुजरने वाले रास्ते पर ब्रजनंदन के द्वारा रास्ते पर अवैध रूप से कब्ज़ा करके पैड़ी का निर्माण कर लिया है। जिससे बुग्गी व ट्रैक्टर आदि का आने जाने का रास्त बंद हा गया है। जिसकी वजह से खेत में काम करने के लिए ट्रैक्टर व बुग्गी आदि को निकालने में काफी परेशानी हो रही है। उसने शिकायती पत्र में बताया कि वह कई बार अधिकारियों को इसकी शिकायत कर चुका है। लेकिन अधिकारी खाना पूर्ति करके चले जाते हैं। उसने मुख्यमंत्री से रास्ते में अवैध रूप से बनायी गयी पैडी को हटवाकर रास्ता खुलवाने की मांग की है। उसने शिकायती पत्र मे बताया कि लेखपाल और कानूनगो जांच करने आए थे जो कि खानापूर्ति करके चले गए है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें