साठगांठ कर पेड़ कटवाने का आरोप
Muzaffar-nagar News - गांव रहमतपुर के दुर्गादास ने एसडीएम को शिकायत पत्र देकर आरोप लगाया है कि उसके प्लाट में खड़े दो फलदार पेड़ दबँगो द्वारा काट दिए गए। जब उसने विरोध किया, तो उसे जान से मारने की धमकी मिली। पीड़ित ने...

लेखपाल पर दबँगो से सांठगांठ कर पेड़ कटवा देने का आरोप ग्रामीण लगाया है।पीड़ित ग्रामीण ने उपजिलाधिकारी से शिकायत कर कार्रवाई की माँग की है।भोपा थाना क्षेत्र के गांव रहमतपुर निवासी दुर्गादास ने एसडीम को शिकायत पत्र देकर बताया कि गांव मे मेरा एक प्लाट 90 वर्ग गज का है जिसमे दो फलदार पेड खड़े थे जिन्हे चोरी से पेरे पड़ोसी ने काट लिये जब मैने विरोध किया तो दबँगो ने गन्दी गन्दी गाली देते हुए जान से मारने की धमकी दी पीड़ित ने आरोप लगाया की दबँगो की शिकायत सीकरी चौकी मे की लेकिन कोई कार्रवाई नही हुई उक्त विपक्षी बहुत ही चालाक दबंग किस्म के लोग है तथा हल्का लेखपाल भी उनसे सांठगांठ कर अपने साथ मिला रखा है जो की उक्त लोगो को नाजायज तरीके से लाभ पहुंचाने का कार्य करता है उक्त पेडो की पैमाईश मे प्राथी के प्लाट के अन्दर ही आते है लेकिन हल्का लेखपाल गलत तरीके से पैमाईश कर आरोपियों को लाभ पहुंचाना चाहता है पीड़ित ने अपने चोरी से कटे पेडो की कीमत दिलाने व आरोपी के विरुद्ध कडी कार्रवाही करने की मांग की है
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।