Vijayadashami Celebrations Efforts for Safe Ravan Dahan in Muzaffarnagar विजयादशमी पर रावण, कुंभकरण व मेघनाद के पुतलों का आज होगा दहन, Muzaffar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsVijayadashami Celebrations Efforts for Safe Ravan Dahan in Muzaffarnagar

विजयादशमी पर रावण, कुंभकरण व मेघनाद के पुतलों का आज होगा दहन

Muzaffar-nagar News - गुरुवार को विजयादशमी का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। रामलीला कमेटी द्वारा रावण, कुंभकरण और मेघनाद के पुतले जलाए जाएंगे। सुरक्षा के लिए शहर को 18 जोन और 88 सेक्टर में बांटा गया है। पुतला दहन के दौरान...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरWed, 1 Oct 2025 11:21 PM
share Share
Follow Us on
 विजयादशमी पर रावण, कुंभकरण व मेघनाद के पुतलों का आज होगा दहन

गुरुवार को विजयादशमी का पर्व बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। इसी के साथ रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों एवं सामाजिक संगठनों के बैनर तले कई जगहों पर रावण, कुंभकरण एवं मेघनाद के पुतले का दहन किया जाएगा। ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर जनपद को 18 जोन और 88 सेक्टर में बांटा गया है। शहर में नुमाईश ग्राउंड, टाउन हाल , रामलीला टिल्ला पुतला दहन को लेकर बैरिकेटिंग और रूट डायवर्जन की भी व्यवस्था की गई जिससे किसी को परेशानी का सामना न करना पड़े। बताया जा रहा है कि शहर में 10 से अधिक और जिलेभर में 50 से अधिक जगहों पर पुतला दहन का आयोजन किया गया है।

ऐसे में शहर में यातायात व्यवस्था में बदलाव करते हुए पुतला दहन मार्ग पर भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। स्थानीय नुमाइश मैदान में दशानन यानी रावण, मेघनाद और कुंभकरण के पुतले तैयार किए गए हैं। रावण के पुतले के दहन के दौरान इस बार तरह-तरह की आवाज निकलेगी। रावण का पुतला हंसेगा, गरजेगा और गर्दन भी चारों ओर घूमेगी। नाभि में तीर लगते ही रक्त की धारा बह उठेगी। इतना ही नहीं आतिशबाजी का गजब नजारा भी देखने को मिलेगा। मेले में उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए पूरे मैदान में बैरिकेडिंग कराई गई है। रावण का पुतला 50 फुट तो कुंभकरण और मेघनाद के पुतले क्रमश: 40 से 45 फुट होंगे। सुरक्षा के लिए मुख्य कार्यक्रम स्थलों पर पुलिस निगरानी, सीसीटीवी और फोर्स तैनाती की तैयारी का निरीक्षण किया गया है। --- मुजफ्फरनगर शहर में पुतला दहन के प्रमुख स्थल नुमाइश मैदान, नई मंडी रामलीला मैदान, पटेलनगर, गांधी कॉलोनी, इंद्रा कॉलोनी, रामलीला टिल्ला और रामपुरी जैसे स्थान शामिल बताए गए हैं। इसके अलावा मीरापुर, बुढ़ाना, रामराज, सिसौली, चरथावल, शाहपुर, पुरकाजी, भोपा, मोरना आदि जगहों पर भी पुतला दहन का कार्यक्रम है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।