Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsVakeel Road Market Faces Severe Issues Traffic Power Supply and Basic Amenities Lacking

बोले मुजफ्फरनगर : अव्यवस्था की भरमार, जूझ रहा बाजार

Muzaffar-nagar News - वकील रोड बाजार में जर्जर बिजली के तार, ट्रैफिक जाम, पेयजल और पथ प्रकाश की कमी जैसी समस्याएं व्यापारी वर्ग के लिए परेशानियों का कारण बन रही हैं। व्यापारी वन वे ट्रैफिक की मांग कर रहे हैं। इसके अलावा,...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरTue, 14 Oct 2025 01:49 AM
share Share
Follow Us on
बोले मुजफ्फरनगर : अव्यवस्था की भरमार, जूझ रहा बाजार

वकील रोड बाजार शहर के पॉश इलाके में शुमार है। यहां अधिकांश बड़े ज्वेलर्स शोरूम, ब्रांडेड रेडीमेड कपड़ों के शोरूम, फुटवियर शोरूम के साथ ही छोटी-बड़ी करीब 500 दुकानें हैं। जिनसे रोजाना 2 करोड़ से अधिक का कारोबार होता है और 700 से अधिक परिवारों की आजीविका चलती है। यहां रोजाना हजारों ग्राहक खरीदारी करने आते हैं फिर भी सुविधाएं न के बराबर है। इस कारण कारोबारियों के साथ ही ग्राहकों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है। वकील रोड बाजार के कारोबारी काफी समय से वन वे ट्रैफिक की मांग कर रहे हैं। कारोबारियों का कहना है कि बिजली के जर्जर तार के कारण आपूर्ति बाधित होने और वाहन पार्किंग की सुविधा नहीं होने के कारण जाम से काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

जर्जर बिजली के तारों से हादसे का खतरा शहर के व्यस्तम क्षेत्रों में शुमार वकील रोड पर लटकते और जर्जर बिजली के तार अब स्थानीय लोगों के लिए जानलेवा खतरा बनते जा रहे हैं। सड़क के दोनों ओर दुकानों और घरों के सामने तारों का मकड़जाल न केवल बदहाली की तस्वीर पेश करता है, बल्कि हादसों को खुला न्योता भी दे रहा है। स्थानीय कारोबारियों का कहना है कि कई बार बिजली विभाग को शिकायत दी जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई स्थायी समाधान नहीं निकाला गया। खासकर बारिश के मौसम में यह समस्या और भी गंभीर हो जाती है, जब ये तार करंट से भरे रहते हैं। स्थानीय लोगों की मांग है कि जल्द से जल्द वकील रोड की बिजली व्यवस्था का निरीक्षण कर, पुराने और जर्जर तारों को बदला जाए और एक सुरक्षित समाधान निकाला जाए। यदि समय रहते कार्रवाई नहीं की गई, तो किसी दिन यह लापरवाही एक बड़े हादसें का कारण बन सकती है। स्थानीय कारोबारियों का कहना है कि बिजली विभाग को जल्द समस्या का सामधान कराया जाना चाहिए। वन वे ट्रैफिक की मांग कर रहे व्यापारी व्यापारिक सड़कों में शुमार वकील रोड पर लगातार बढ़ रहे ट्रैफिक जाम से व्यापारी वर्ग परेशान है। भीषण जाम की समस्या के समाधान के लिए कारोबारियों ने ट्रैफिक पुलिस और जिला प्रशासन से इन दोनों सड़कों को वन वे किए जाने की पुरजोर मांग की है। व्यापारियों का कहना है कि जाम के चलते न केवल ग्राहक बाजार से दूर हो रहे हैं, बल्कि व्यापार भी बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। वकील रोड मार्केट के व्यापारी विवेक त्यागी ने बताया कि इन दोनों सड़कों पर ट्रैफिक का दबाव अत्यधिक है, जिससे दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती है। ग्राहक जाम में फंसने के डर से बाजार तक पहुंचने से कतराते हैं। इससे न केवल बिक्री पर असर पड़ रहा है, बल्कि पूरे व्यापार की गति धीमी हो गई है। व्यापारियों ने बताया कि वकील रोड और गौशाला रोड का क्षेत्र नई मंडी क्षेत्र का एक महत्वपूर्ण व्यापारिक केंद्र है। यहां बड़े ज्वेलर्स शोरूम, ब्रांडेड रेडीमेड कपड़ों के शोरूम, फुटवियर शोरूम कपड़े, इलेक्ट्रॉनिक्स, जूते-चप्पल, मोबाइल, फर्नीचर और अन्य रोजमर्रा के उपयोग की सैकड़ों दुकानें हैं। हर दिन हजारों ग्राहक इन सड़कों से गुजरते हैं, लेकिन ट्रैफिक अव्यवस्था और पार्किंग की कमी के कारण ये सड़के जाम में तब्दील हो जाती हैं। विवेक त्यागी ने बताया कि व्यापारियों ने कई बार प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर वकील रोड और गौशाला रोड पर वन वे ट्रैफिक लागू करने की मांग की है, लेकिन अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। हमने संबंधित विभागों को ट्रैफिक प्लानिंग, पार्किंग व्यवस्था और डाइवर्जन पर सुझाव भी दिए हैं, लेकिन सभी प्रयास ठंडे बस्ते में चले गए। व्यापारियों का मानना है कि यदि इन सड़कों को वन वे कर दिया जाए तो ट्रैफिक का दबाव नियंत्रित होगा और सड़कें खुली रहेंगी। इससे ग्राहक बिना किसी परेशानी के बाजार तक पहुंच सकेंगे, जिससे व्यापार को सीधा लाभ मिलेगा। कारोबारियों का कहना है कि वन वे ट्रेफिक होने से कारोबार को राहत मिलेगी। पेयजल और पथ प्रकाश नहीं शहर के प्रमुख और पॉश इलाकों में गिना जाने वाला वकील रोड बाजार इन दिनों बुनियादी सुविधाओं की भारी कमी से जूझ रहा है। जहां एक ओर यह इलाका शहर के व्यापारिक केंद्र के रूप में जाना जाता है, वहीं दूसरी ओर यहां पेयजल और पथ प्रकाश जैसी आवश्यक सुविधाओं का घोर अभाव लोगों की परेशानी का कारण बना हुआ है। स्थानीय व्यवसायियों और दुकानदारों का कहना है कि गर्मी के मौसम में यहां पानी की भारी किल्लत हो जाती है। बाजार में कहीं भी वाटर कूलर या पेयजल की सार्वजनिक व्यवस्था नहीं की गई है, जिससे दुकानदारों के साथ-साथ ग्राहकों को भी प्यास बुझाने के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है। दुकानदारों को अपने प्रतिष्ठानों पर स्वयं के खर्च पर पानी के कैंपर मंगवाने पड़ते हैं, जो न केवल असुविधाजनक है, बल्कि अतिरिक्त आर्थिक बोझ भी है। के संस के संचालक नमन गोयल ने बताया कि नगरपालिका को कई बार शिकायत देने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही है। वकील रोड जैसे व्यस्त बाजार में पेयजल जैसी मूलभूत सुविधा का अभाव न केवल असुविधा उत्पन्न कर रहा है, बल्कि इससे बाजार की छवि भी प्रभावित हो रही है। यहां केवल पानी की समस्या ही नहीं, बल्कि पथ प्रकाश की भारी कमी भी इस बाजार को प्रभावित कर रही है। शाम होते ही वकील रोड अंधेरे में डूब जाता है, क्योंकि यहां स्ट्रीट लाइट्स की समुचित व्यवस्था नहीं की गई है। इससे न केवल सुरक्षा संबंधी चिंताएं बढ़ रही हैं, बल्कि ग्राहक भी इस रास्ते से गुजरने से कतराते हैं। स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि ग्राहक अब अन्य बाजारों का रुख करने लगे हैं, जहां रोशनी और पानी जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं। इसका सीधा असर वकील रोड के व्यापार पर पड़ रहा है और दुकानदारों को आर्थिक रूप से नुकसान झेलना पड़ रहा है। अतिक्रमण से कारोबार हो रहा है प्रभावित वकील रोड पर इन दिनों सड़क किनारे खड़े वाहनों के अतिक्रमण ने बड़ी समस्या खड़ी कर दी है। इस क्षेत्र में दिन-प्रतिदिन ट्रैफिक जाम की स्थिति बनती जा रही है, जिससे न केवल आमजन को आवाजाही में परेशानी हो रही है, बल्कि प्रतिष्ठानों पर आने वाले ग्राहकों की संख्या में भी कमी दर्ज की जा रही है। वकील रोड वर्षों से शहर का एक महत्वपूर्ण व्यवसायिक और केंद्र रहा है। स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि वाहन चालकों द्वारा सड़क के दोनों ओर वाहन खड़े कर देने के कारण ग्राहकों को अंदर आने में कठिनाई होती है। वहीं, पैदल चलने वालों को भी किनारे से गुजरना मुश्किल हो गया है। कुछ स्थानों पर तो फुटपाथ तक गायब हो चुका है, जिस पर अब या तो वाहन खड़े हैं या फिर अस्थायी दुकानों ने कब्जा कर लिया है। स्थानीय नागरिकों और व्यापारियों ने प्रशासन से मांग की है कि वकील रोड को अतिक्रमण मुक्त किया जाए और सड़क के दोनों ओर नो पार्किंग जोन घोषित किया जाए। साथ ही, सार्वजनिक पार्किंग की समुचित व्यवस्था की जाए ताकि लोग वाहनों को उचित स्थान पर खड़ा कर सकें। समस्या से निजात दिलाने के लिए नगरपालिका को अभियान चलाकर समस्या का समाधान कराना चाहिए। गड्ढों के कारण बढ़ रहे हादसे वकील रोड पर पिछले कुछ महीनों से सड़क में गड्ढे बनना एक गंभीर समस्या बन गई है, जिससे राहगीरों और वाहन चालकों को भारी परेशानी हो रही है। इन गड्ढों के कारण वकील रोड पर कई जगहों पर दुर्घटनाएं हुई हैं, जिससे लोगों की जान-माल को खतरा पैदा हो गया है। स्थानीय निवासियों और कारोबारियों का कहना है कि बारिश के मौसम में गड्ढों की संख्या और भी बढ़ जाती है, जिससे सड़क की हालत दिन-प्रतिदिन खराब होती जा रही है। कई बार इन गड्ढों के कारण दोपहिया वाहन फिसलकर दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं। खासकर रात के समय गड्ढे दिखाई नहीं देने की वजह से हादसों की संभावना और बढ़ जाती है। उनका कहना है कि वकील रोड पर गड्ढे बनने का मुख्य कारण खराब निर्माण सामग्री, समय पर मरम्मत न होना और भारी वाहनों का लगातार गुज़रना है। साथ ही, सड़कों की नियमित जांच और रखरखाव की कमी के कारण गड्ढे बढ़ते जा रहे हैं। स्थानीय लोगों ने वकील रोड की जल्द से जल्द मरम्मत करने और सड़क की गुणवत्ता सुधारने की मांग की है, जिससे स्थानीय लोगों के साथ ही वाहन चालकों को समस्या से निजात मिल सके। शिकायतें और सुझाव -- शिकायतें 1. वकील रोड पर जर्जर विद्युत लाइन होने के कारण करंट आने का खतरा बना रहता है, कई बार शिकायत करने के बाद भी विद्युत विभाग द्वार जर्जर तार नहीं बदलवाए गए है। 2. सड़क पर वाहनों के अतिक्रमण के कारण जाम की स्थिति बनी रहती है, जिस कारण वाहन चालकों के साथ ही दुकानदारों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। 3. वाटर कूलर का निर्माण नहीं होने के कारण कारोबारियों और ग्राहको को पेयजल के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है, खुद से ही पानी खरीदकर पीना पड़ता है। 4. पथ प्रकाश की सुविधा नहीं होने के कारण शाम होते ही अंधेरा हो जाता है, वहीं स्पीड ब्रेकर नहीं होने के कारण आए दिन दोपहिया वाहन चालक हादसे का शिकार हो जाते है। सुझाव 1. वकिल रोड पर जर्जर विद्युत लाइन को बदलवाया जाना चाहिए, जिससे बरसात के समय करंट आने व असमय बिजली गुल होने से निजात मिल सके। 2. वकील रोड के कारोबारियों की मांग पर गऊशाला रोड और वकील रोड का ट्रेफिक वन वे किया जाना चाहिए, जिससे वाहन चालकों के साथ ही कारोबारियों को भी जाम से राहत मिल सके। 3. नगर पालिका द्वारा वाटर कूलर का निर्माण कराया जाना चाहिए, जिससे कारोबारियों के साथ ही ग्राहको को पेयजल के लिए होने वाली परेशानी से राहत मिल सके। 4. वकील रोड पर पथ प्रकाश के लिए लाइटों का निर्माण कराया जाना चाहिए, वहीं हादसों पर अंकुश लगाने के लिए स्पीड ब्रेकर का निर्माण कराया जाना चाहिए। ----------------- -- बोले जिम्मेदार वकील रोड की समस्याओं को लेकर नगरपालिका में कोई शिकायत नहीं की गई है। वकील रोड की जो भी समस्याएं है, उनका नगरपालिका की टीम से निरिक्षण कराते हुए प्रमुखता के साथ जल्द समाधान कराया जाएगा। -मीनाक्षी स्वरूप, चेयरपर्सन नगरपालिका -------------- वकील रोड पर नगरपालिका को सुनियोजित विकास कराना चाहिए, जिससे स्थानीय व्यापारियों के कारोबार को गति मिल सके और ग्राहकों की बाजार में चहल पहल बढ़ सके। -विवेक त्यागी -------------- सड़क पर वाहनों के अतिक्रमण के कारण जाम की स्थिति बनी रहती है, जिस कारण वाहन चालकों के साथ ही दुकानदारों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। -विकास गुप्ता -------------- वकील रोड व गौशाला रोड को वन वे करना चाहिए, जिससे वकील रोड पर आवागमन अधिक होने से कारोबार को गति मिल सकती है, वहीं वन वे होने से जाम से भी राहत मिलेगी। -प्रतीक भारद्वाज -------------- वकील रोड के कारोबारियों की मांग पर गऊशाला रोड और वकील रोड का ट्रेफिक वन वे किया जाना चाहिए, जिससे वाहन चालकों के साथ ही कारोबारियों को भी जाम से राहत मिल सके। -नमन गोयल -------------- पिछले कुछ महीनों से सड़क में गड्ढे बनना एक गंभीर समस्या बन गई है, जिससे राहगीरों और वाहन चालकों को भारी परेशानी हो रही है। इन गड्ढों के कारण वकील रोड पर कई जगहों पर दुर्घटनाएं हुई हैं। -तिलक ठाकुर -------------- नगर पालिका को वकील रोड बाजार में पेजयल के लिए वाटर कूलर का निर्माण कराया जाना चाहिए, जिससे दुकानदारों को पानी के कैंपर मंगवाने से निजात मिल सके। -सुभाष चंद गोयल -------------- बिजली की लाइन जर्जर होने के कारण कई बार करंट आने से बडा हादसा होते-होते बचा है, बिजली विभाग द्वारा जर्जर बिजली लाइन को जल्द बदला जाना चाहिए। -विकास -------------- यातायात पुलिस द्वारा वकील रोड व गौशाला रोड को वन वे करना चाहिए, जिससे वकील रोड पर आवागमन अधिक होने से कारोबार को गति मिल सके और जाम से निजात मिल सके। -अभिषेक सिंघल -------------- वकील रोड पर कूड़ा डालने के कारण गंदगी जमा हो जाती है, जिस कारण मार्केट व आसपास का वातावरण दूषित हो रहा है। नगर पालिका द्वारा सफाई कर्मियों की संख्या बढ़ाई जानी चाहिए। -राजू कुमार -------------- वकील रोड पर पथ प्रकाश की उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण शाम होते ही अंधेरा छा जाता है, जिस कारण ग्राहक खरीददारी करने के लिए अन्य बाजारों का का रूख कर रहे है। -सुभाष -------------- बिजली के जर्जर तार बदले जाने चाहिए, तेज हवा या बारिश में कई घंटों तक बिजली गुल होने से दुकानदारों और स्थानीय लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। -बिट्टू पाल