राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप ने शोक सभाओं में श्रद्धांजलि अर्पित की
Muzaffar-nagar News - उत्तर प्रदेश के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप ने तीन शोक कार्यक्रमों में भाग लिया। उन्होंने स्व. चौधरी रमेश चंद्र कश्यप की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की और बलिस्टर कश्यप की माता के...

उत्तर प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री ने तीन अलग-अलग शोक कार्यक्रमों में भाग लिया। यहां उन्होंने शोक संवेदना व्यक्त की और परिजनों को दुख की घड़ी में ढांढस बंधाया और अपनी श्रद्धांजलि भी अर्पित की। रविवार को राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप ने भारतीय कश्यप जन चेतना मंच के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष स्व. चौधरी रमेश चंद्र कश्यप की प्रथम पुण्यतिथि पर कार्यक्रम में उपस्थित हुए और श्रद्धांजलि अर्पित की। बलिस्टर कश्यप की माता के मरणोपरांत शोक सभा में संवेदना व्यक्त करने के लिए पहुंचे। इसके साथ ही मीरपुर में अरविंद शर्मा के भाई की श्रद्धांजलि सभा में मंत्री नरेंद्र कश्यप उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।