मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना में 300 युवक/युवतियों का पंजीकरण
Muzaffar-nagar News - मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना में 300 युवक/युवतियों का पंजीकरण मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना में 300 युवक/युवतियों का पंजीकरण मुख्यमंत्री युवा उद्यमी
मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के तहत विविध ट्रेडों में प्रशिक्षित लगभग 300 युवक/युवतियों का पंजीकरण किया गया। सोमवार को स्थानीय फैडरेशन ऑफ मुजफ्फरनगर एंड इंडस्ट्रीज में आयोजित जिला स्तरीय वृहद कार्यशाला में उपायुक्त उद्योग श्रीमति जैस्मिन ने कार्याशाला में युवक-युवतियों को योजना के बारे में विस्तार से बताया । बताया गया कि 21 से 40 आयु वर्ग के युवाओं को उद्योग लगाने के लिए सरकार की तरफ से पांच लाख रुपये बिना ब्याज ऋण देने की योजना है। सभी ने नये उद्योग स्थापित करने वाले युवाओं को उनका मार्ग दर्शन किया। समाधान समिति लखनऊ से आये विविध विषय विशेषज्ञों द्वारा उपस्थित उद्यमी एवं औद्योगिक संगठनों के सदस्यों, विभागीय अधिकारियों एवं युवक/युवतियों को मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना (मुख्यमंत्री युवा) की रूपरेखा, आवेदन की प्रक्रिया, तकनीकी ज्ञान तथा परियोजना रिपोर्ट, मार्केटिंग, रॉ मैटेरियल आदि के सन्दर्भ पीपीटी तथा विडियो के माध्यम से विस्तारपूर्वक प्रस्तुति के साथ जानकारी प्रदान की गयी। कार्यशाला में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान व पालिटेक्निक के प्रधानाचार्य, कौशल विकास मिशन विभाग, जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक, राष्ट्रीय आजीविका विकास मिशन सहित विभिन्न विभागों द्वारा सहयोग एवं प्रतिभाग किया गया। कार्यशाला का संचालन अपर सांख्यिकी अधिकारी मनोज कुमार ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।