Uttar Pradesh Government Approves 1 Crore for Development of Lodidas Maharaj Ashram लोतीदास महाराज आश्रम गोधन टिल्ला के विकास हेतु एक करोड़ की धनराशि स्वीकृत , Muzaffar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsUttar Pradesh Government Approves 1 Crore for Development of Lodidas Maharaj Ashram

लोतीदास महाराज आश्रम गोधन टिल्ला के विकास हेतु एक करोड़ की धनराशि स्वीकृत

Muzaffar-nagar News - उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार ने बताया कि योगी सरकार ने ग्राम हरीनगर झबरपुर में लोतीदास महाराज आश्रम के विकास के लिए एक करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं। यह निर्णय सांस्कृतिक धरोहरों और धार्मिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरThu, 2 Oct 2025 10:36 PM
share Share
Follow Us on
 लोतीदास महाराज आश्रम गोधन टिल्ला के विकास हेतु एक करोड़ की धनराशि स्वीकृत

उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार ने बताया कि पुरकाजी के ग्राम हरीनगर झबरपुर स्थित गोधन टिल्ला पर लोतीदास महाराज आश्रम के विकास कार्य हेतु योगी सरकार ने एक करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की है। कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रदेश में सांस्कृतिक धरोहरों एवं धार्मिक स्थलों के संरक्षण और विकास को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार ग्राम हरीनगर झबरपुर स्थित गोधन टिल्ला पर समाज के लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यह निर्णय न केवल क्षेत्र की आस्था से जुड़ा हुआ है, बल्कि सांस्कृतिक एवं धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने में भी सहायक होगा।

आश्रम के विकास से श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होगी और स्थानीय स्तर पर रोजगार एवं आर्थिक गतिविधियों में भी वृद्धि होगी। लोतीदास महाराज की शिक्षाओं और उनके आध्यात्मिक योगदान के प्रति सरकार की संवेदनशीलता को दर्शाती है। गोधन टिल्ला अब श्रद्धा, संस्कृति और पर्यटन का प्रमुख केंद्र बनेगा। उन्होंने कहा कि लोतीदास महाराज के आदर्शों पर चलने का संकल्प लेना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान अनिल गौतम , गोविंद कुमार, प्रदीप गुर्जर,अमित उर्फ नीतू प्रधान,,सोमपाल प्रधान,प्रवेश प्रधान,हरिद्वारी लाल,मनोज नूरनगर,धीरसिंह प्रधान, अक्षय कुमार खाईखेड़ी,नेपाल सिंह प्रधान,प्रदीप प्रधान प्रदीप गुप्ता, संजीव लाम्बा, जोनी आर्य आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।