Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मुजफ्फर नगरUttar Pradesh Businessman Rajesh Sangal Goes Missing Family Fears Abduction

बुढ़ाना से कपड़ा व्यापारी नेता लापता, अपहरण की आशंका

मुजफ्फरनगर में कपड़ा व्यापारी और उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजेश संगल मंगलवार सुबह लापता हो गए। उनका मोबाइल जंगल में मिला, लेकिन उनका पता नहीं चला। परिजनों ने अपहरण की आशंका जताई है। पुलिस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरTue, 1 Oct 2024 06:49 PM
share Share

मुजफ्फरनगर। कपड़ा व्यापारी एवं उप्र उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजेश संगल मंगलवार सुबह अचानक लापता हो गए। व्यापारी का मोबाइल जंगल में पड़ा मिला। देर शाम तक व्यापारी का पता नहीं चलने पर परिजनों ने अपहरण की आशंका जताई है। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर व्यापारी की तलाश के लिए दो टीमें गठित की हैं। कस्बे की तहसील कॉलोनी के रहने वाले राजेश संगल पुत्र इंद्रसेन उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के तहसील अध्यक्ष व युवा अग्रसेन समिति बुढ़ाना के अध्यक्ष हैं। वहीं तहसील मुख्यालय पर कपड़े का कारोबार है। परिजनों ने बताया कि राजेश संगल सुबह 11 बजे घर से बाइक पर दुकान के लिए निकले थे। दोपहर को जब वे खाना खाने घर नहीं आए तो उन्होंने फोन किया, लेकिन रिसीव नहीं हुआ। इसके बाद वे दुकान पर पहुंचे तो दुकान बंद मिली। परिजनों ने मोबाइल की लोकेशन ट्रेस कराई तो मोबाइल फुगाना थाना क्षेत्र के गांव हबीबपुर सीकरी-सराय के जंगल में पड़ा मिला। इस पर परिजन चिंतित हो गए। व्यापारी नेता राजेश संगल के भतीजे अभिषेक संगल की तहरीर पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर व्यापारी की तलाश शुरू कर दी। इस संबंध में सीओ गजेंद्र पाल सिंह ने बताया कि पुलिस की दो टीमें व्यापारी राजेश संगल की तलाश कर रही हैं।

---------

व्यापारियों को कोतवाली में जमावड़ा

व्यापारी राजेश संगल के लापता होने की सूचना मिलते ही सैकड़ों व्यापारी कोतवाली पहुंचे। उन्होंने पुलिस से जल्द व्यापारी को तलाश करने की मांग की। बुढ़ाना व फुगाना पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें