Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsUPSSSC PET Exam Conducted Under Tight Security with High Absenteeism
 22 केंद्रों पर पीईटी परीक्षा शुरू, पहले दिन 4277 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे

22 केंद्रों पर पीईटी परीक्षा शुरू, पहले दिन 4277 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे

संक्षेप: Muzaffar-nagar News - उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा (पीईटी) शनिवार को 22 परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा में शुरू हुई। पहले दिन 20,160 अभ्यर्थियों में से 4,277 अनुपस्थित रहे।...

Sun, 7 Sep 2025 01:22 AMNewswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगर
share Share
Follow Us on

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएससी) द्वारा आयोजित प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा (पीईटी) शनिवार को जिले के 22 परीक्षा केंद्रों पर शुरू हुई। परीक्षा दो पालियों में कड़ी सुरक्षा के बीच कराई गई। जिले में यह परीक्षा चार पालियों में दो दिन चलेगी। पहले दिन दोनों पालियों में कुल 20,160 अभ्यर्थी पंजीकृत थे, जिसमें 4277 परीक्षा देने के लिए नहीं पहुंचे। पहले दिन की परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई, हालांकि बड़ी संख्या में अभ्यर्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे। इसके साथ ही पुलिस व सेक्ट्रर मजिस्ट्रेट भ्रमणशील रहे। पीईटी परीक्षा शनिवार को पहली पाली के साथ शुरू हुई। अमरोहा, बिजनौर सहित विभिन्न जिलों से जनपद के 22 केंद्रों पर पहुंचे अभ्यर्थियों ने पहली पाली में परीक्षा दी।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

पहली पाली सुबह 10 बजे शुरू हुई, जिसमें कुल 10080 अभ्यर्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 7,932 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए, जबकि दूसरी पाली दोपहर तीन बजे शुरू हुई, जिसमें 2,148 अनुपस्थित रहे। वहीं दूसरी पाली में भी 10,080 अभ्यर्थियों का पंजीकरण था, जिनमें से 7,951 उपस्थित और 2,129 अनुपस्थित रहे। पांच बजे दूसरी पाली समाप्त हो गई। इस तरह पहले दिन कुल 20,160 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 15,883 ने परीक्षा दी, जबकि 4,277 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। जनपद के सभी 22 केंद्रों पर हुई परीक्षा के लिए सेक्ट्रर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट सहित पुलिस अधिकारी भ्रमणशील रहे। परीक्षा के नोडल अधिकारी एवं एडीएम प्रशासन संजय सिंह ने बताया कि परीक्षा को नकल रहित और पारदर्शी बनाने के लिए प्रशासन द्वारा विशेष तैयारियां की गई थीं। सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे, और केंद्रों के बाहर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई थी। परीक्षार्थियों की बॉयोमेट्रिक जांच और पहचान पत्रों की सख्ती से जांच की गई। परीक्षा के दौरान डीएम उमेश मिश्रा, और एसपी सिटी भी केंद्रों पर निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। सेक्ट्रर मजिस्ट्रेट भ्रमणशील रहे। आज भी सभी केंद्रों पर दो पालियों में परीक्षा होगी। -- परीक्षा को लेकर रेलवे स्टेशन, बस डिपो पर भीड़, लगा रहा जाम पीईटी परीक्षा के पहले दिन रेलवे स्टेशन, बस डिपो सहित सड़कों पर भारी भीड़ रही। सरकुलर रोड पर दो केंद्र होने के कारण सुबह से ही अभ्यर्थी और उनके साथ आए अभिवावकों के कारण जाम की स्थिति रही। इसके अलावा बड़ी संख्या में शहर के अंदर बने केंद्रों पर वाहनों को अधिक आवागमण रहा, जिसके कारण अंसारी रोड, मेरठ रोड, रुड़की रोड पर जाम रहा। इस समस्या से निपटने के लिए पुलिस अधिकारी भ्रमणशील रहे तो सिविल लाइन थाना प्रभारी, खालापार पुलिस टीम चौराहों पर तैनात रही, जिससे अभ्यर्थियों को समय पर केंद्र पहुंचने में राहत रही।