स्टॉल पर दूसरे वर्ग की महिला के मेहंदी लगाने पर हंगामा
नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गांधी कालोनी में मेहंदी लगाने वाले स्टॉल पर दूसरे वर्ग की महिला द्वारा मेहंदी लगाने को लेकर हिन्दू संगठन के...

नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गांधी कालोनी में मेहंदी लगाने वाले स्टॉल पर दूसरे वर्ग की महिला द्वारा मेहंदी लगाने को लेकर हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं ने हंगामा कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत किया। उसके बाद दोनों पक्षों के लोग पर थाने पर पहुंच गए। पुलिस हिन्दू संगठन के कार्यकर्ता व मेहंदी स्टॉल लगाने वाले व्यक्ति से बातचीत कर रही है।
हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं ने करवा चौथ के त्यौहार पर महिलाओं से दूसरे वर्ग के लोगों मेंहदी न लगाने की अपील की थी। इस संबंध में हिन्दू संगठनों की तरफ से शहर में 11 मेंहदी लगाने वाले स्टॉल भी लगाए गए थे। पिछले दो दिनों से हिन्दू संगठन के कार्यकर्ता मेहंदी लगाने स्टॉलों र पर पहुंचकर यह चेक भी कर रहे है। इस मामले को लेकर किसी तरह का विवाद न पुलिस भी अलर्ट है। मंगलवार शाम हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं को जानकारी मिली कि गांधी कालोनी में मेहंदी लगाने वाले एक स्टॉल पर दूसरे वर्ग की महिला मेहंदी लगा रही है। उन्होंने मौके पर पहुंचकर हंगामा कर दिया। इस दौरान हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं की स्टॉल मालिक से कहासुनी भी हो गयी। मामले की जानकारी मिलते ही नई मंडी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गयी। पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों को समझाकर शांत किया। उसके बाद हिन्दू संगठन के कार्यकर्ता व स्टॉल मालिक थाने पर पहुंच गए। थाना प्रभारी बबलू सिंह का कहना है कि दोनों पक्षों से बातचीत की जा रही है। सोमवार रात भी ब्यूटी पार्लर में पहुंचकर हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया था।
