बार संघ चुनाव को लेकर प्रचार के आखिरी दिन तीनों गुटों के प्रत्याशियों ने अपनी अपनी ताकत जनसंपर्क मैं झोंक दी है। अध्यक्ष पद के प्रत्याशी जावेद हुमायूं ने एडवोकेट योगेश गुर्जर ब्लाक प्रमुख एवं अन्य साथियों के साथ शुक्रवार को नव वर्ष की सभी अधिवक्ताओं को शुभकामनाएं दी एवं मिठाई भेंट की।
बार संघ चुनाव को लेकर प्रत्याशियों ने अपनी अपनी ताकत झोंक दी है। सभी प्रत्याशी अपनी अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हैं और शुक्रवार को दिनभर जनसंपर्क अभियान में जुटे रहे। मतदान शनिवार यानि आज होगा। शुक्रवार को अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अजय कुमार पंत ने अपने समर्थकों के साथ जनसंपर्क किया। वही अध्यक्ष पद के दूसरे प्रत्याशी प्रदुमन भेटवाल ने अपने साथियों के साथ डोर टू डोर जनसंपर्क किया। वहीं दूसरी ओर बार संघ अध्यक्ष पद के प्रत्याशी जावेद हुमायूं एडवोकेट ने योगेश गुर्जर ब्लाक प्रमुख जानसठ के साथ शुक्रवार को अपने समर्थकों के साथ डोर टू डोर जनसंपर्क करते हुए सभी अधिवक्ताओं को वर्ष 2021 की शुभकामनाएं दी उनको मिठाई बांटी। एल्डर कमेटी के मुताबिक शनिवार को आज चुनाव होगा।