ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुजफ्फर नगरग्राम प्रधानों का दो दिवसीय परिचयात्मक प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न

ग्राम प्रधानों का दो दिवसीय परिचयात्मक प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न

चरथावल। संवाददाता विकास खण्ड में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों का दो दिवसीय परिचयात्मक प्रशिक्षण शिविर सोमवार को सम्पन्न हुआ। शिविर के दौरान ग्राम...

ग्राम प्रधानों का दो दिवसीय परिचयात्मक प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फर नगरTue, 21 Sep 2021 04:11 AM
ऐप पर पढ़ें

विकास खण्ड में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों का दो दिवसीय परिचयात्मक प्रशिक्षण शिविर सोमवार को सम्पन्न हुआ। शिविर के दौरान ग्राम प्रधानों को ग्राम पंचायतों के विकास का प्रशिक्षण दिया गया।

विकासखंड सभागार में आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में प्रतिभागियों को मुख्य प्रशिक्षक मास्टर ट्रेनर प्रमोद चौधरी, तौफीक अहमद, सुभाष उपाध्याय, शिजा खानम ने ग्राम पंचायतों के विकास के लिये आवश्यक योजनाओं की जानकारी दी । वही एडीओ पंचायत ओम कुमार ने कहा कि ग्राम पंचायत विकास योजना का अच्छा प्लान तैयार कर सकती हैं। जिससे वह गांव के चहुमुखी विकास में सहायक बन सकती है।

उन्होंने प्रशिक्षण से सम्बंधित विभिन्न मुद्दों पर भी प्रतिभागियों को जागरूक किया। इसके साथ ही प्रधानों द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर देकर उनकी जिज्ञासाओं को भी शांत किया। उन्होंने प्रतिभागियों से प्रशिक्षण में प्राप्त ज्ञान का लाभ उठाकर अपनी पंचायतों को सशक्त बनाने की अपील की। इस मौके पर बीडीओ तुलसीराम प्रजापति, ओम कुमार, राहुल कश्यप, रामवीर सिंह, मौ.क़ामिल, धर्मेन्द्र कुमार, देवभूषण, हसरत, दीपक आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें