शिखर शिक्षा सदन में तुलसी पूजन और क्रिसमस दिवस का आयोजन
Muzaffar-nagar News - मीरापुर के शिखर शिक्षा सदन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में तुलसी पूजन और क्रिसमस दिवस का आयोजन धूमधाम से किया गया। बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ कार्यक्रम में चार चाँद लगाए। सैंटा क्लॉज़ का रूप धारण...

मीरापुर। कस्बे के शिखर शिक्षा सदन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में तुलसी पूजन कार्यक्रम और क्रिसमस दिवस का धूमधाम से आयोजन किया गया।इस दौरान बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुतियों से मन मोह लिया। कार्यक्रम के दौरान सैंटा क्लॉज़ की पोशाक में सजे-धजे बच्चों ने अन्य बच्चों को उपहार वितरित किए। इस दौरान नन्हें-मुन्ने बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये। वही विद्यालय डायरेक्टर राजेश शर्मा ,निदेशक सुशील कुमार शर्मा व मैनेजर शिखा शर्मा ने तुलसी पूजन किया।इस दौरान ज़ेबा ख़ान और विभूति कौशिक ने विशेष भूमिका निभाई। इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन सुशील कुमार शर्मा, डायरेक्टर राजेश कुमार शर्मा, मैनेजर शिखा शर्मा, और प्रधानाचार्य पुनीत राजपूत उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।