कुंदकुंद जैन में वीर बाल दिवस मनाया
Muzaffar-nagar News - कुन्दकुन्द जैन इण्टर कॉलेज में गुरु गोविंद सिंह के साहिबजादे जोरावर सिंह और फतेह सिंह की शहादत को श्रद्धांजलि दी गई। प्रधानाचार्य अनुराग जैन ने युवा पीढ़ी को धर्म और संस्कृति के संरक्षण के लिए जागरूक...

कुन्दकुन्द जैन इण्टर कॉलेज में सिक्ख धर्म के दसवें गुरु गोविंद सिंह के साहिबजादे जोरावर सिंह 9 वर्ष तथा फतेह सिंह 6 वर्ष की शहादत तथा अदम्य साहस को सभी ने सादर नमन तथा स्मरण किया। प्रधानाचार्य अनुराग जैन ने कहा कि देश की युवा पीढ़ी को धर्म तथा संस्कृति के संरक्षण के लिए सदैव जागरूक रहना चाहिए। छात्राओं ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किये। कार्यक्रम संचालन शिक्षक रूपक वर्मा ने किया। इस अवसर पर दलीप सिंह, सुधीर पांडे, डा. अमित जैन, राजकुमार जैन, सत्येंद्र मलिक, अजय जैन, विकास मोतला, हितेश कुमार, अतुल प्रताप, चंदन शर्मा, प्रमोद मोतला, कुलदीप, सचिन, नवीन, सत्येंद्र पाल आदि का सहयोग रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।