संसद हमले में शहीद सुरक्षाकर्मियों को मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि
संसद हमले में शहीद सुरक्षाकर्मियों को मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि

एसडी कॉलेज ऑफ लॉ में सैन्य अधिकारियों और भारतीय संसद पर बीस वर्ष पूर्व आतंकवादी हमलें में शहीद हुए सुरक्षाकर्मियों को मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
सोमवार को एसडी कॉलेज ऑफ लॉ में भारतीय संसद पर हुए आतंकवादी हमले के बीस वर्ष पूर्ण होने पर एक विचार गोष्ठी आयोजित की गई। इसमें शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किए गए। मुख्य वक्ता डा. मुकुल गुप्त ने कहा कि आतंकवाद की समस्या से हमारा परन्तु हम सभी को अभी अधिक सजग रहने की आवश्यकता है। कॉलेज डायरेक्टर मंजू मल्होत्रा ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि प्रत्येक भारतवासी को पूर्व में हुए हमलों के सम्बन्ध में जानकारी होनी चाहिए। प्राचार्या डॉ. रेणु गर्ग ने कहा कि हमारी सच्ची श्रद्धांजलि तभी सार्थक होगी जब हम अपने पाठ्यक्रम में सैन्य शिक्षा को सम्मलित करें।
