पेड़ टूटकर 33 बिजली लाइन पर गिरा, चार खंभे व तार टूटे
छपार। थाना क्षेत्र में बसेडा मार्ग पर रविवार देर शाम एक पेड टूटकर 33 हजार केवी विधुत लाइन पर गिर गया, जिससे चार खम्बें व तार टूट गए और बसेडा-रसूलपुर फीटर की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। सूचना पर पहुंचे...

थाना क्षेत्र में बसेड़ा मार्ग पर रविवार देर शाम एक पेड़ टूटकर 33 हजार केवी बिजली लाइन पर गिर गया, जिससे चार खंभे व तार टूट गए और बसेडा-रसूलपुर फीटर की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। सूचना पर पहुंचे विद्युत कर्मचारियों ने घंटों की मशक्कत के बाद पेड को हटाया। परंतु अंधेरा व नुकसान अधिक होने के कारण लाइन ठीक न होने के कारण चांद रात में बसेडा गांव रातभर अंधेरे में डूबा रहा।
इसके अलावा बरला, छपार, कुतुबपुर, कैंदकी, ताजपुर, रेत्तानगला, खुड्डा, सिम्भालकी, जयभगवानपुर गांव की आपूर्ति ठप रही। ईद के त्यौहार व भीषण गर्मी के चलते बसेड़ा के ग्रामीण रातभर परेशान रहे। सोमवार सुबह को बसेडा बिजलीघर के एक दर्जन कर्मचारियों ने घंटों की मशक्कत के बाद लाइन को ठीक किया। दोपहर को साढे बारह लाइन ठीक होने के बाद ही आपूर्ति बहाल हो सकी। ग्रामीणों ने विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है। विद्युत उपखंड अधिकारी अजय यादव ने बताया कि रविवार देर शाम बरला-बसेडा मार्ग पर रोड़ी प्लांट के पास एक मोटा पेड़ गिर जाने के कारण बसेडा-रसूलपुर फीटर की लाइन टूट गई। जिससे रात्रि में भी ठीक करने का प्रयास किया गया, परंतु अंधेरा होने के कारण सफलता नही मिली। सोमवार सुबह को घंटों की मशक्कत के बाद ही लाइन ठीक हो सकी।
