शादी का कार्ड बांट कर घर लौट रहा एसएसबी जवान की मौत
Muzaffar-nagar News - शादी का कार्ड बांट कर घर लौट रहा एसएसबी जवान की मौत

सशस्त्र सुरक्षा बल के जवान प्रशांत पाल की भोकरहेडी-बरला मार्ग पर ट्रक की टक्कर लगने से मौके पर ही मौत हो गई। प्रशांत अपनी शादी के कार्ड बांटकर बाइक द्वारा वापिस घर लौट रहा था। मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया तथा ट्रक को कब्जे में लेकर थाने पहुंचाया। जवान की मौत से परिवार में मातम छा गया है। कस्बे में शोक हो गया। थाना भोपा क्षेत्र के कस्बा भोकरहेडी के मौहल्ला कुआंपट्टी निवासी सतपाल का 28 वर्षीय पुत्र प्रशांत पाल 2021 में सशस्त्र सुरक्षा बल में सैनिक के रूप में भर्ती हुआ था। बुधवार की दोपहर प्रशांत शादी के कार्ड बांटकर बसेडा की ओर से वापस घर आ रहा था। जैसे ही वह भोकरहेडी बसेडा मार्ग पर स्थित विद्या निकेतन पब्लिक स्कूल के सामने पहुंचा तभी भोकरहेड़ी की ओर से आ रहे ट्रक ने उसे चपेट में ले लिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी निरीक्षक उमेश रोरिया, उप निरीक्षक शैलेन्द्र, देवपाल सिंह ने घटना की जानकारी की तथा पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर थाने पहुंचाया। प्रशांत की मौत से दादा मामचंद, पिता सतपाल, माता रोशनी, बड़ी बहन निकुंज, छोटा भाई विशांत का रो रोकर बुरा हाल है।
----
लखीमपुर में थी तैनाती, 25 फरवरी को सरधना में होनी थी शादी
वर्तमान में प्रशांत की तैनाती लखीमपुर जनपद के पलिया में थी। आगामी 25 फरवरी को प्रशांत की बारात सरधना में जानी थी। पिछले कई दिनों से प्रशांत अपनी शादी के कार्ड बांटने में व्यस्त था। दर्दनाक घटना से कस्बे में शोक की लहर दौड गई है।
-------
शादी की खुशियां हुई मातम में तब्दील
प्रशांत गत 14 फरवरी को अपनी शादी को लेकर छुट्टी आया हुआ था तथा अपनी शादी के कार्ड रिश्तेदारी व दोस्तों में बांट रहा था। आगामी 25 फरवरी को प्रशांत की बारात जनपद मेरठ के सरधना में जानी थी। शादी को लेकर घर में खुशियों का माहौल था। 24 फरवरी को मंढा व सगाई की रस्म होनी थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।